Posted inक्रिकेट, न्यूज

बड़ी खबर: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका सिर्फ इंग्लैंड सीरीज ही नहीं बल्कि इतने मैचों से बाहर हुए ऋषभ पंत, भारत की बढ़ी परेशानी

Rishabh Pant Shubman Gill Team India
बड़ी खबर: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका सिर्फ इंग्लैंड सीरीज ही नहीं बल्कि इतने मैचों से बाहर हुए ऋषभ पंत, भारत की बढ़ी परेशानी

Rishabh Pant:भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच इस समय मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम (Team India) को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए हैं.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट काफी गंभीर है और उन्हें चोट की वजह से बाहर बैठना पड़ा है. ऋषभ पंत न सिर्फ चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं, बल्कि वो भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली 5 मैचों की पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत को डॉक्टर ने आराम करने का सलाह दिया है.

6 हफ्ते के लिए बाहर हुए Rishabh Pant

भारतीय टीम जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी, लेकिन उसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ाई, इसके बाद ऋषभ पंत ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और दोनों के बीच 90 से अधिक की साझेदारी हुई, इस दौरान ऋषभ पंत 37 रन बना चुके थे.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इसके बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिस की, ऋषभ पंत के बल्ले पर गेंद नही आई और वो मिस कर गए, गेंद सीधे ऋषभ पंत के पैर पर लगी और वो दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद फिजियो और सपोर्टस्टाफ दौड़कर मैदान पर आए और उनका ईलाज किया, लेकिन उन्हें आराम नही मिला.

ऋषभ पंत सही से खड़े भी नही हो पा रहे थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और उसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया. अब ऋषभ पंत की स्कैन रिपोर्ट सामने आई है और डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्ते के लिए रेस्ट की सलाह दी है.

1-2 से सीरीज में पीछे है टीम इंडिया

भारतीय टीम ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पहली पारी में रोमांचक मैच में भारत को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पलटवार किया और इंग्लैंड को 300 से अधिक रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था.

वहीं तीसरे मैच में इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में भारत को 22 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम जीत के बेहद नजदीक थी, लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई और टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा था, इस मैच में रविंद्र जडेजा ने भारत को जीताने की पूरी कोशिस की थी. अब इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

ALSO READ: ऋषभ पंत हुए चौथे और 5वें टेस्ट मैच से बाहर, जानिए कौन अब उनकी जगह करेगा दूसरी पारी में बल्लेबाजी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...