KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमें अब अपने-अपने टीम को बनाने में लग गई हैं. आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी है, तो वहीं अब आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन इसी साल के अंत में होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने आईपीएल 2025 से पहले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिलीज कर दिया है.
श्रेयस अय्यर के टीम का साथ छोड़ने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल फैंस के मन में कप्तान को लेकर है, कि आईपीएल 2025 में कौन सा खिलाड़ी केकेआर (KKR) की कप्तानी करते हुए नजर आएगा.
KKR ने IPL 2025 के लिए इन 6 खिलाड़ियों को किया है रिटेन
केकेआर (KKR) ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का फैसला किया था. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिलीज करके अपना कोटा पूरा कर लिया है. केकेआर ने 4 कैप्ड और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस दौरान फ्रेंचाइजी ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को 13 करोड़ रूपये में रिटेन किया है.
इसके अलावा सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को फ्रेंचाइजी ने 12-12-12 करोड़ रूपये देकर अपने साथ बनाए रखा है. वहीं शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी ने 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को 4-4 करोड़ रूपये में रिटेन कर एक मजबूत टी20 टीम बनाने की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया है.
श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है KKR का नया कप्तान
अब बात करें टीम के नये कप्तान की तो रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान अपनी टीम की कमान रिंकू सिंह को दे सकते हैं, रिंकू सिंह ने अभी हाल ही में यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स टीम की कप्तानी की थी, जहां फ्रेंचाइजी ने लीग मैचों में 10 में से 8 में जीत हासिल की थी. वहीं रिंकू सिंह की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने फाइनल का ख़िताब भी अपने नाम किया है.
रिंकू सिंह की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने कानपुर सुपर स्टार्स को 2 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से हराकर फाइनल का ख़िताब जीता था. अब आईपीएल 2025 में भी वो केकेआर की कप्तानी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि केकेआर की फ्रेंचाइजी की तरफ से नहीं किया गया है.