ricky ponting icc t20 world cup 2024

Ricky Ponting: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना आज बारबाडोस में साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) से होगा. भारतीय टीम ने 10 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम का रिकॉर्ड बारबाडोस में साउथ अफ्रीका से खराब है. भारत ने वहां 1 मैच जीता है, तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 2 मैच जीता है.

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच फाइनल मुकाबला आज बारबाडोस में खेला जाना है, वहीं इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

फाइनल से पहले Ricky Ponting ने Team India को दी वार्निंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम इंडिया को वार्निंग दी है. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि आज का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा अवसर है. अगर साउथ अफ्रीका आ फाइनल जीतता है, तो ये पहला मौका होगा जब साउथ अफ्रीका के पास कोई विश्व कप ट्रॉफी होगी.

आईसीसी के डिजिटल डेली शो में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा,

‘बहुत सी टीमें कहती हैं कि ‘यह बस एक और मैच है’ और वे इस बात से बचने की कोशिश करते हैं कि यह कितना बड़ा अवसर है. ये सोच गलत है.’

इस शो पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आगे कहा कि

“साउथ अफ्रीका की टीम आज भारत को शिकस्त देकर पहला विश्व कप ट्रॉफी जीत सकती है.”

17 साल पहले भारत ने जीता है अंतिम टी20 विश्व कप

भारतीय टीम ने आज से 17 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 का ख़िताब पाकिस्तान को शिकस्त देकर जीता था. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में पहला ही टी20 विश्व कप जीता था. इसके बाद से भारतीय टीम पिछले 17 सालों में दूसरा टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी, हालांकि 2014 में भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं बात अगर साउथ अफ्रीका की करें तो चोकर्स का टैग हटाकर साउथ अफ्रीकन टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन अगर टी20 विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 6 मैच खेले गए हैं. भारत ने टी20 विश्व कप में 4 बार साउथ अफ्रीका को हराया है. वहीं, 2 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है.

ALSO READ: IND vs SA: बारबाडोस में कैसा है भारत और साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड, आंकड़ो के आधार पर देखें कौन सी टीम है फाइनल जीतने की दावेदार