Ricky Ponting predicted: भारतीय टीम टी20 विश्वकप के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है. अब हर खिलाड़ी अपने देश के लिए सब कुछ लगाना चाहेगा. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उस खिलाड़ी के बारे में बताया जो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा X फैक्टर साबित होगा. 15 सदस्यीय भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी है लेकिन रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस एक खिलाड़ी को X फैक्टर बताया. जमकर तारीफ भी की. बता दें, टी20 विश्वकप 2024 में भारत का आगाज पहला मैच आयरलैंड से 5 जून को भिड़ंत होगी.
Ricky Ponting ने इस खिलाड़ी को बताया x फैक्टर
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आईसीसी के साथ बात करते हुए रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत को टीम इंडिया का टी20 विश्वकप में बड़ा X फैक्टर बताया है. उन्होंने माना टी20 विश्वकप में वह अपना प्रभाव छोड़ेगा. एक प्रभावशाली खिलाड़ी होगा. उन्होंने बात करते हुए कहा कि,
” जब मैं वहां (भारत) था तो मुझसे पूछा गया कि क्या पंत को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका मिलेगा. तब मैंने कहा था कि वह पहला खिलाड़ी होगा जिसे टीम में चुना जाएगा. उसे फिर से टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए देखना बहुत अच्छा है. मैंने उनके साथ काम करने के हर पल का आनंद लिया है.. जाहिर है, वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे हैं और मैं वहां का कोच रहा हूं. “लेकिन यह एक उल्लेखनीय वापसी रही है, और मुझे पूरा उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप पर उसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा. पंत के रहने से टीम इंडिया को बड़ा फायदा मिलने वाला है.”
आईपीएल में पंत के बल्ले से जमकर बरसे रन
आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की टीम भले ही प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी. लेकिन उनके बल्ले से जमकर रन बरसे. कई फंसे हुए मैच में तेज पारी खेलकर मैच में जीत भी दिलाई. उन्होंने इस सीजन में 446 रन 155 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाये. ऐसे में टी20 विश्वकप में उम्मीद की जाएगी भारतीय टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करे.
टी20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान ), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ।