Ricky Ponting on jasprit bumrah
Ricky Ponting

Ricky Ponting: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत में अब सिर्फ 1 दिन का ही समय बचा है. कल यूएसए और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच खेला जाएगा. टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले ही कई दिग्गज खिलाड़ी इस बात की भविष्यवाणी करने लगे हैं कि कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा तो कौन सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करेगा.

अब ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले बताया है कि कौन सा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएगा, वहीं कौन सा खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेगा. रिकी पोंटिंग ने जिन 2 खिलाड़ियों के नाम लिए हैं, उनके बारे में बताते हैं.

Ricky Ponting ने इस बल्लेबाज का लिया नाम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है उसका नाम है ट्रेविस हेड. रिकी पोंटिंग ने कहा कि ट्रेविस हेड इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. रिकी पोंटिंग के ऐसा कहने के पीछे ट्रेविस हेड का मौजूदा प्रदर्शन है.

ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड की बात करें तो इस आईपीएल उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 15 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 14 पारियों की 40.50 की शानदार औसत से 567 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 4 अर्द्धशतक और 1 शतकीय पारी भी खेली.

वहीं ट्रेविस हेड के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29.82 की औसत से 656 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 1 अर्द्धशतकीय पारी खेली है. ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फ़ॉर्मेट में अब तक शतक नहीं लगाया है, लेकिन अगर उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो अब तक उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 91 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है.

Ricky Ponting ने कहा जसप्रीत बुमराह लगायेंगे विकेट की झड़ी

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में भारत के जसप्रीत बुमराह सबसे घातक गेंदबाज साबित होंगे. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह ने अभी हाल ही में आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने मुंबई के लिए कुल 13 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान मात्र 6.48 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं, जबकि इस सीजन उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है.

ALSO READ: 561 दिनों बाद भारतीय टीम में हुई इस घातक खिलाड़ी की वापसी, रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले टी20 विश्व कप में दी जगह