Rohit Sharma: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद भारतीय टीम (Team India) को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) जाना है. भारतीय चयनकर्ता, कोच और कप्तान की कुछ दिनों बाद एक मीटिंग होने वाली थी. हालांकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसके पहले ही संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले से सब बेहद हैरान हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का संन्यास को लेकर कोई इरादा नही था, वो इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेलना चाहते थे और उसके बाद संन्यास का ऐलान करने वाले थे. हालांकि उसके पहले ऐसा क्या हुआ जो हिटमैन ने ये फैसला ले लिया है.
Rohit Sharma ने चयनकर्ताओं को पहले ही कर दिया था साफ
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले हफ्ते ही भारत के कोच अजित अगरकर से बात की थी और उनसे अनुरोध किया था कि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें बतौर कप्तान न चुना जाए. रोहित शर्मा ने अजित अगरकर से कहा था कि वो जल्द ही इस फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने वाले हैं.
हालांकि रोहित शर्मा ने कल शाम सभी को चौंकाते हुए अचानक ही इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी. रोहित शर्मा ने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा कि
“हैलो, मैं बस यह शेयर करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं.अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया.मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.”
बीसीसीआई सोर्स ने बताई अंदर की बात
रोहित शर्मा ने चयनकर्ताओं से चली 1 हफ्ते की चर्चा के बाद इस फ़ॉर्मेट को छोड़ने का मन बनाया था. हालांकि रोहित शर्मा अभी 2 टेस्ट मैच खेलना चाहते थे और उसके बाद वो देखना चाहते थे कि 2 हफ्ते बाद वो कहां खड़े हैं. हालांकि रोहित शर्मा ने उन 2 टेस्ट मैचों का इंतजार नही किया और संन्यास का ऐलान कर दिया.
बीसीसीआई सोर्स ने इस दौरान कहा कि
“रोहित शर्मा ने खुद टेस्ट कप्तानी छोड़ने की पेशकश की थी, पिछले सप्ताह उन्होंने चयनकर्ताओं से कहा था कि उन्हें दूसरे विकल्पों पर विचार करना चाहिए. वह पहले दो टेस्ट में खुद को परखना चाहते थे.हालांकि सेलेक्टर्स उनके इस आइडिया से सहमत नहीं थे.”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फैसले की जानकारी भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर को भी दे दी गई थी. रोहित शर्मा अब 38 साल के हो चुके हैं. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें टीम में जगह देने को तो तैयार थे, लेकिन उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नही देना चाहते थे. बीसीसीआई सोर्स ने कहा कि
“उन्हें पूरे दौरे के लिए कमिट होने के लिए कहा गया था. चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट दौरे के बीच में इस तरह से अव्यवस्था का सामना नहीं करना चाहते थे, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रविचंद्रन अश्विन के साथ हुआ था.रोहित भी इसी जगह पर पहुंचे और छोड़ने का फैसला किया.”