Posted inक्रिकेट, न्यूज

बेंगलुरु भगदड़ के 84 दिन बाद RCB ने तोड़ी चुप्पी, विराट कोहली पर आरोप के बाद,सोशल मीडिया पर किया पहला पोस्ट

बेंगलुरु भगदड़ के 84 दिन बाद RCB ने तोड़ी चुप्पी, विराट कोहली पर आरोप के बाद,सोशल मीडिया पर किया पहला पोस्ट
बेंगलुरु भगदड़ के 84 दिन बाद RCB ने तोड़ी चुप्पी, विराट कोहली पर आरोप के बाद,सोशल मीडिया पर किया पहला पोस्ट

आईपीएल 2025 का ख़िताब इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंज बेंगलुरु RCBने अपने नाम किया था। 3 जून को आरसीबी ने आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया तो वही 4 जून को आरसीबी की जीत के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए एक प्रोग्राम आयोजित किया गया था। जिसको देखने के लिए स्टेडियम के बाहर हजारों लोगों की भीड़ भी जमा हुई थी। इस दौरान जहां भगदड़ के चलते कई सारे लोगों ने अपनी जान गँवा बैठे। लेकिन अब बाद में RCB ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस मुद्दे पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की है।

इस वजह से ही चुप थी RCBकी फ्रेंचाइजी

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए RCBने लिखा कि प्रिय,

“12वीं मैन आर्मी यह हमारा आपके लिए हार्दिक पत्र है। हम आपके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और हमेशा आपको याद रखेंगे। यह मौन अनुपस्थित नहीं था बल्कि एक शौक था यह जगह कभी ऊर्जा और उन फलों से भरी हुई थी। जिसे अपने सबसे ज्यादा आनंद लिया था। लेकिन 4 जून मैं सब कुछ बदल दिया।”

हम आज इस जगह पर वापस आ रहे हैं

इसी के साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि :उस दिन ने हमारा दिल तोड़ दिया और तब से यह खामोशी हमारे लिए जगह बनाने का तरीका बन गई। उस खामोशी से हम शोक मना रहे हैं सुन रहे हैं। सीख रहे हैं और धीरे-धीरे हमने सिर्फ एक प्रतिक्रिया से बढ़कर कुछ बनाना शुरू कर दिया है। कुछ ऐसा जिस पर हम सचमुच विश्वास कर रहे हैं इस तरह 𝗥𝗖𝗕 𝗖𝗔𝗥𝗘𝗦 आया। यह सम्मान देने, मरहम लगाने और अपने प्रशंसकों के साथ खड़े होने की जरूरत से ज्यादा पैदा हुआ है।

आरसीबी की जश्न के दौरान गई थी 11 लोगों की जान

दरअसल 4 जून को और चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की वजह से एक नहीं बल्कि 11 लोगों की जान गई थी और 56 लोग घायल हो गए थे इसके बाद आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए भी दिए थे और घायल लोगों की सहायता के लिए आरसीबी कैसे की शुरुआत भी की थी।

Read More : बेंगलुरु में भगदड़ की वजह विराट कोहली का यह वीडियो, कर्नाटक सरकार ने भगदड़ की वजह RCB को ठहराया जिम्मेदार

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...