Posted inक्रिकेट, न्यूज

यश दयाल के बाद अब RCB के दिग्गज खिलाड़ी लगा रेप का आरोप, खत्म हो सकता है करियर

यश दयाल के बाद अब RCB के दिग्गज खिलाड़ी लगा रेप का आरोप, खत्म हो सकता है करियर
यश दयाल के बाद अब RCB के दिग्गज खिलाड़ी लगा रेप का आरोप, खत्म हो सकता है करियर

RCB: क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों के चर्चे होना बेहद आम बात है। लेकिन जब यह चर्चा उनके करियर से ना जुड़कर फिर गलत काम को लेकर होती हैं तो इन खिलाड़ियों का कैरियर न सिर्फ पूरी तरह से चौपट हो जाता है। बल्कि बीसीसीआई की तरफ से भी इन खिलाड़ियों को बैन झेलना पड़ता है।

अब हाल ही में आईपीएल 2025 की चैंपियन रही RCB  का एक और प्लेयर विवादों में फसता हुआ दिखाई दे रहा है दरअसल यश दयाल पर हाल ही में यौन शोषण के आरोप लगे हैं। जिसके चलते हैं वह लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन इस बीच RCB  ही टीम के एक और ओपनर खिलाड़ी के ऊपर मैच में धांधली और बेईमानी जैसा बड़ा आरोप लगा है। क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।

मुश्किल में फंसा RCB टीम के खिलाड़ी का करियर

दरअसल आरसीबी टीम के लिए ओपनिंग करने वाले फिल्म साल्ट के ऊपर हाल ही में धांधली और बेईमानी का इल्जाम लगा है। बता दें कि वाइटैलिटी ब्लास्ट में पिछले दिनों नॉर्थैम्पटनशायर स्टीलबैक्स के खिलाफ लंकाशायर लाइटनिंग के मुकाबला खेला गया जहां लक्ष्य का पीछा करते समय पहले ही ओवर में अंपायर ने फिर साल्ट के बल्ले का आकार मापने के लिए बैच गेट टेस्ट किया। हालांकि यह एक नियमित प्रक्रिया है जिससे यह है कंफर्म किया जाता है कि बाला मैदान पर निर्धारित मापदंडों के मुताबिक है या नहीं लेकिन उसे समय फिर साल्ट का बल्ला बैठ गेज से नहीं गुर्जर पाया जिसकी वजह से उन्हें उसे टेस्ट में असफल कर कर दिया गया।

मुकाबला के बाद हैरान कर देने वाला फैसला

दरअसल पहली बार टेस्ट में फेल होने के बाद फिल साल्ट का बात मुकाबले के बाद भी टेस्ट किया गया। लेकिन इस बीच हैरानी की बात यह है कि इस बार उनका बल्ला पूरी तरीके से इस टेस्ट में पास हो गया। जिसके चलते अंपायर भी पूरी तरीके से कंफ्यूज हो गए। हालाकिं बाद में अम्पायर ने इस बल्ले को आगे और जांचों के लिए भेज दिया।

फिल साल्ट को मिली क्लीन चिट

लंकाशायर लाइटनिंग काउंटी क्रिकेट क्लब ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि फिल सॉल्ट को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड की किसी भी उल्लंघन से दोष मुक्त कर दिया गया है अब उनके ऊपर किसी भी तरीके कई आरोप नहीं लगेगा।

Read More : “उसने शादी का वादा कर मेरे साथ बिस्तर साझा किया और अब…. RCB और भारत के इस स्टार खिलाड़ी पर लगा यौन शोषण का आरोप

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...