जब भी आईपीएल की बात होती है तो Royal Challengers Bangalore टीम का नाम जरूर आता है। भले ही इस टीम ने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन उसके बाद भी इस टीम के पास बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग मौजूद है। अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ये टीम विराट कोहली के अलावा किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी यह बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है।
Royal Challengers Bangalore की पहचान हैं विराट कोहली
जब भी Royal Challengers Bangalore टीम की बात होती है, तो सबसे पहला नाम क्रिकेट के किंग विराट कोहली का ही आता है। भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले सीजन से ही इस टीम का हिस्सा हैं, जिसके कारण वो आईपीएल 2025 के लिए टीम की पहली पसंद रहेंगे। कोहली को टीम 18 करोड़ रूपये में रिटेन करेगी। वो टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं।
जहाँ पर वो लंबे समय के बाद टी20 फॉर्मेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं। ये टीम मोहम्मद सिराज के रूप में अपना दूसरा खिलाड़ी रिटेन कर सकती है। भले ही कुछ लोगों को मानना होगा कि सिराज को 14 करोड़ नहीं दिया जा सकता है, लेकिन फिर भी वो भारतीय टीम के लिए लगातार खेलने के साथ ही साथ आरसीबी टीम की भी एक बड़ी पहचान हैं। जिन्हें हटाने का रिस्क अब शायद ही ये फ्रेंचाइजी ले सके।
आरसीबी RTM पर ही जताएगी भरोसा
बीसीसीआई के नियम की बात करें तो 6 खिलाड़ियों को रिेटेन किया जा सकता है, लेकिन उसके बाद भी Royal Challengers Bangalore की टीम सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन करके बाकी सभी पर RTM लगा सकती है। जिसमें फाफ डू प्लेसिस, विल जैक्स और कैमरून ग्रीन जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रजत पाटीदार और आकाशदीप पर भी यह फ्रेंचाइजी पैसा खर्च कर सकती है। हर बार आरसीबी की टीम मेगा ऑक्शन में बुरी तरह से फेल साबित हुई है, जिसके कारण इस बार उनका ध्यान ऑक्शन टेबल पर ही जीत दर्ज करने पर ही टिका होगा। जिससे वो पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठा सके।