Ravichandran Ashwin: मौजूदा समय में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। वहीं भारत में समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच भी अपने चरम पर है। यह इवेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हाल ही में एलिमिनेटर मुकाबले खेला गया। जिसमें रविचंद्रन मैं अपने बल्ले से ऐसी धुआंधार पारी खेली जिसको देख हर कोई हैरान हो गया। Ravichandran Ashwin ने अपनी तूफानी पारी के दम पर ना सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि क्वालीफायर टू में जगह बनाने का भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
क्रिकेट के मैदान पर Ravichandran Ashwin का कमाल
रविचंद्रन अश्विन एक शानदार खिलाड़ी है यह तो हम सब जानते हैं लेकिन वह स्पिनर के साथ-साथ ठीक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। यह भी हम सभी को पता है लेकिन 38 साल के अनुभवी खिलाड़ी ने मैदान पर इतनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। शायद ही यह किसी को पता होगा। दरअसल तमिलनाडु प्रीमियर लीग की बीती रात अश्विन ने 48 गेंद का सामना करते हुए 83 रनों की तूफानी पारी खेल मुकाबले को जीत के शिखर पर पहुंचा दिया।
Ice in his veins 🧊
In a must-win encounter, Ashwin soaked up the pressure and sent Trichy packing with a clinical 83(48) 🥶#TNPL2025 pic.twitter.com/XjoQxVSEXA
— FanCode (@FanCode) July 2, 2025
एलिमिनेटर मुकाबले जीती अश्विन की टीम
दरअसल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अश्विन मैदान पर ओपनिंग करने उतरी और पारी की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई। अश्विन ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 48 गेंद पर 83 रन बनाए। जिसमें 11 चोक्के और तीन छक्के भी शामिल है। हालांकि अश्विन की इस पारी ने मुकाबले को बिल्कुल एक तरफ बना दिया था। शिवम सिंह ने 16 रन तो वही बाबा इंद्रजीत ने 27 रन बनाए।
4 जुलाई को खेला जाएगा क्वालीफायर मुकाबले
दूसरा क्वालीफाई मुकाबला 4 जुलाई को खेला जाना है। जिसमें डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम का सामना चेंपाक सुपर लीग से होने वाला है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होगी वह फाइनल मुकाबले में अपनी जगह को पक्का करेगी और साथ ही आईड्रीम तिरुपुर से मैदान में भिड़ेगी । फाइनल मुकाबले का आयोजन 6 जुलाई को होने वाला है। हालांकि डिंडीगुल ड्रैगन्स के फ्रेंड्स यही उम्मीद करेंगे की उनकी टीम का यह तूफानी प्रदर्शन जारी रहे और टीम दोबारा से दूसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा सके।