Ravi Shastri on Virat Kohli
क्रिकेट से संन्यास के बाद अब इस भूमिका में नजर आएंगे विराट कोहली, पूर्व कोच रवि शास्त्री ने किया फ्यूचर प्लान का खुलासा

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं अभी कुछ दिन पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली अब सिर्फ भारत के लिए वनडे फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अगले कुछ सालों में वो इस फ़ॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड में बसने वाले हैं और वहां से वो बतौर कोच या फिर बतौर कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने वाले हैं. हालांकि पूर्व भारतीय कोच और विराट कोहली के नजदीकी माने जाने वाले रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इससे साफ इनकार कर दिया है.

Virat Kohli को हमेशा मिस करेंगे रवि शास्त्री

भारत के पूर्व कोच और विराट कोहली (Virat Kohli) के नजदीकी माने जाने वाले रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के अपने कॉलम में किंग कोहली के लिए लिखा कि

“विराट कोहली अभी भी भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है लेकिन वो वनडे में अभी भी बने हुए हैं. मैं विराट को अच्छे से जानता हूं. एक बार अगर उसने क्रिकेट छोड़ दिया तो वो कभी भी वापस क्रिकेट से नहीं जुड़ेगा. वो न तो कोचिंग लेगा और न ही कमेंट्री करेगा, लेकिन मैं उसे इंग्लैंड दौरे पर मिस करूंगा. वो चैंपियन है और मैं यही उसे याद दिलाना चाहता हूं.”

विराट कोहली नहीं करेंगे कमेंट्री न देंगे कोचिंग

विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर रवि शास्त्री ने अपने कॉलम में आगे लिखा कि

“मेरे लिए विराट पिछले एक दशक का सबसे बड़ा क्रिकेटर है. उसके फैंस दुनियाभर में हैं. फैंस अक्सर टेस्ट में विराट की बैटिंग देखने के लिए आते थे. विराट वो बल्लेबाज थे, जो गेंदबाज को चैलेंज करके अटैक करते थे. वहीं विरोधी टीम के सबसे तगड़े गेंदबाज को कड़ा मैसेज देते थे.”

रवि शास्त्री ने विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद कोचिंग और कमेंट्री पर बात करते हुए कहते हैं कि

“विराट कोहली का मैदान पर रहना ही टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ी बात थी. विराट जब मैदान पर रहते थे तब वो हमेशा लड़ते रहते थे. उन्होंने लोगों को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करने पर मजबूर कर दिया था. ऐसे में टीम उन्हें काफी ज्यादा मिस करेगी, वो जिस तरह से जश्न मनाते थे वैसा कोई नहीं मनाता था. लेकिन एक बार अगर उन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया तो दोबारा वो कभी नहीं लौटेंगे.”

ALSO READ: ’27 करोड़ लेके गद्दारी करबे…..’, आईपीएल 2.0 में भी नहीं ऋषभ पंत का बल्ला, 7 रन बनाकर हुए आउट, मीम्स की आयी बाढ़, देखें