Rashid Khan Post Match Aus vs AFG

Rashid Khan: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 48वें मैच में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) से हुआ. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 21 रनों से ऑस्ट्रेलिया टीम (AFG vs AUS) को करारी शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की इस हार की वजह से सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया टीम अब भी पॉइंट टेबल में ग्रुप 1 के दूसरे स्थान पर है, जबकि अफगानिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है. वहीं इस ग्रुप की सरताज अभी भी टीम इंडिया (Team India) ही है और नंबर 1 पर विराजमान है.

अफगानिस्तान को पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर बड़ा उल्टफेर किया है. इस जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने इस मैच को लेकर बात की है.

जीत के बाद कप्तान Rashid Khan ने कही ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में हराने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि

“एक टीम और एक राष्ट्र के रूप में हमारे लिए यह एक बड़ी जीत है. बहुत अच्छा लग रहा. यह कुछ ऐसा है जिसे हम पिछले 2 वर्षों से हासिल करने से चूक जा रहे थे. इस जीत से वास्तव में बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं.”

राशिद खान (Rashid Khan) ने आगे कहा कि

“हम अपने विपक्षी टीमों की गेंदबाजी लाइनअप को पढ़ रहे हैं और उसके हिसाब से अपने अंतिम प्लेइंग 11 का चयन कर रहे हैं. इस विकेट पर 140 रन का स्कोर अच्छा था.”

उन्होंने आगे कहा कि

‘हमने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जितना हमें करना चाहिए था. ओपनरों ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. लेकिन आखिर में हम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.’

अफगानिस्तान के युवा कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने आगे कहा कि

 ‘उन्होंने आज जिस तरह से गेंदबाजी की काबिलेतारीफ है. उनके पास जो अनुभव है. वह आज के मुकाबले में उभरकर आया. नबी ने जिस तरह से शुरुआत की, खासकर डेविड वॉर्नर का विकेट. वह देखना सुखद था.’

21 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. ओपनर बल्लेबाज गुरबाज (60 रन) और इब्राहिम जादरान (51 रन) के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया.

अफगानिस्तान द्वारा दिए गये 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने अर्द्धशतक लगाया, लेकिन बाकी का कोई भी बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को नहीं छू सका.

हाँ, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मिचेल मार्श ने 12 और मार्कस स्टोयनिस ने जरुर 11 रन बनाए, बाकी के बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को नहीं छू सके और ऑस्ट्रेलिया 21 रनों से ये मैच गंवा बैठी.

ALSO READ: अफगानिस्तान से मिली हार पचा नहीं पा रहे हैं कप्तान मिचेल मार्श, अपने ही टीम के इन 3 खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा