Rashid Khan: भारत और भारतीय टीम (Team India) 19 नवंबर 2023 की वो रात कभी नहीं भूल सकते, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के आँखों में आंसू थे, तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम से एक तस्वीर सामने आ रही थी, जिसमे ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के टी20 कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) की ट्रॉफी पर पैर रखे हुए थे, तो दूसरी ओर उनके हाथ में बीयर की ग्लास थी.
इस तस्वीर को जिसने भी देखा उसने यही कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम घमंड में चूर है. अब भारत और अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया से उसका बदला लिया है. पहले अफगानिस्तान ने और फिर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में हराकर उसे विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखाया और दोनों ही टीमों ने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. अब जहां अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम से होगा, तो वहीं भारत का सामना इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) से होगा.
टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचते ही Rashid Khan ने कही ये बात
बांग्लादेश को मात देने के बाद अफगानिस्तान टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि
“सेमीफाइनल में पहुंचना हमारे लिए सपने जैसा है. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हमने टूर्नामेंट की शुरुआत कैसे की. यह विश्वास तब आया जब हमने न्यूजीलैंड को हराया. मेरे पास इस भावना को शब्दों में बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं. हमें सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले एकमात्र व्यक्ति ब्रायन लारा थे और हमने इसे सही साबित किया. मैंने उनसे कहा कि हम आपको निराश नहीं करेंगे.”
राशिद खान (Rashid Khan) ने बांग्लादेश के सामने छोटा स्कोर रखने को लेकर कहा कि
“हमें लगा कि इस विकेट पर 130-135 रन अच्छा स्कोर होगा. हम 15-20 रन पीछे रह गए. यह सब मानसिकता पर निर्भर करता है. हम जानते थे कि वे 12 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम पर कड़ी मेहनत करेंगे. यहीं पर हम फायदा उठा सकते थे, हमें बस अपनी योजनाओं के बारे में स्पष्ट होना था. हमने प्रयास किया, यह हमारे हाथ में है. सभी ने शानदार काम किया. टी20 में हमारे पास एक मजबूत आधार है, खासकर गेंदबाजी में, हमारे पास जिस तरह की तेज गेंदबाजी है, वे कुशल हैं.”
बारिश को लेकर Rashid Khan ने कही ये बात
राशिद खान (Rashid Khan) ने बारिश को लेकर कहा कि
“हमने इस प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत दी और इससे बीच में हमारा काम आसान हो गया. बारिश बार-बार हो रही थी, लेकिन मानसिक रूप से हम वहां थे। हमें 10 विकेट लेने थे… सेमीफाइनल में पहुंचने का यही एकमात्र तरीका था, कोई दूसरा रास्ता नहीं था.”
“मुझे लगता है कि गुलबदीन को कुछ ऐंठन थी, उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा. उसने जो विकेट लिया वह हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी. यह घर पर एक बड़ा जश्न है। देश को अपने घर पर बहुत गर्व होगा. सेमीफाइनल में पहुंचना अब बड़ी बात है, हमें स्पष्ट दिमाग से खेलना होगा. हमें चीजों को सरल रखना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हम इस बड़े अवसर का आनंद लें.”