आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है, इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है, जिनकी टीम में बिल्कुल जगह नहीं बनती है. इसके बाद भी टीम में जगह दी जा रही है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी.
ऋषभ पंत के वनडे आंकड़े हैं बेहद खराब
गौरतलब है कि ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत के टेस्ट क्रिकेट को अगर छोड़ दिया जाए, तो उन्होंने किसी भी फार्मेट में अच्छा प्रर्दशन नहीं किया.
टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकार्ड तो अच्छा है लेकिन सफेद गेंद में उनका रिकार्ड काफी निराशाजनक है. इसके बाद भी उनको टीम में मौका दिया जा रहा है.
ICC टूर्नामेंट में कुछ खास नही कर सके हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को 100 से अधिक मैचों में टीम मैनेजमेंट की ओर से मौका दिया गया है, लेकिन ऋषभ पंत कुछ ही मैचों में अच्छा प्रर्दशन कर पाए हैं, लेकिन कप्तान और सेलेक्टर का पूरा भरोसा उन्हीं के ऊपर है.
बता दें कि ऋषभ पंत अभी तक 4 ICC टूर्नामेंट में खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई भी ऐसी पारी नहीं खेली जोकि यादगार हो या फिर उससे टीम मैच जीतने में सफल हुई है. हालांकि ऋषभ पंत ने हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ अच्छी पारियां खेली थी, जिसके कारण उनको आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में जगह दी गई है.
ऋषभ पंत से बेहतर साबित होते संजू सैमसन:
अगर टीम मैनेजमेंट की ओर से ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जाता तो वो उनके स्थान पर ज्यादा उचित बैठते. हालांकि अभी इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज चल रही है. इस सीरीज में अगर संजू सैमसन अच्छा प्रर्दशन करने में कामयाब हो जाते हैें तो चैंपियंस ट्राफी में अभी भी संजू सैमसन की जगह बन सकती है. क्योंकि चैंपियंस ट्राफी टीम में बदलाव की अंतिम तिथि 12 फरवरी रखी गई है. ऐसे में संजू सैमसन इस सीरीज के बाद टीम में शामिल हो सकते हैं.