ICC Champions Trophy 2025 IND vs PAK
पाकिस्तान का सपना होगा चकनाचूर, भारत की वजह से करोड़ो का नुकसान, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर आया BCCI का बड़ा अपडेट

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को फरवरी 2025 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी करनी है. आईसीसी (ICC) ने इसी महीने अपने ऑफिसियल पाकिस्तान (Pakistan) भेजे थे, जिन्होंने पाकिस्तान की सुरक्षा का मुआयना किया और आईसीसी को पॉजिटिव रिव्यू दिया, जिसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी है, इसके साथ ही आईसीसी ने पाकिस्तान को इसके लिए फंड भी दे दिया है.

आईसीसी से पूरा सपोर्ट मिलने के बाद भी पाकिस्तान की नींद भारत ने गायब कर रखा है. भारत की वजह से पाकिस्तान को करोड़ो का नुकसान हो सकता है. भारतीय टीम (Team India) ने अभी तक पाकिस्तान जाने के लिए हामी नही भरी है.

राजीव शुक्ला ने सुनाया BCCI और Team India का फैसला

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के स्टेंड को लेकर बात की है. राजीव शुक्ला अभी भी अपने पुराने बयान पर कायम हैं और उन्होंने साफ कहा है कि भारतीय टीम, पाकिस्तान तब तक नहीं जायेगी, जब तक भारत सरकार अनुमति नही देती है.

राजीव शुक्ला ने बीसीसीआई के स्टैंड को साफ कर दिया है. भारत सरकार का फैसला ही अंतिम फैसला होगा और सरकार मंजूरी देती है, तो ही टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान जायेंगे.

राजीव शुक्ला ने अपने बयान में कहा कि

”अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन हमारी नीति यह है कि इंटरनेशनल दौरों के लिए हम हमेशा सरकार की अनुमति लेते हैं. यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह तय करे कि हमारी टीम को किसी देश में जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए. इस मामले में भी सरकार जो भी फैसला करेगी, हम उसका पालन करेंगे.”

एशिया कप की तरह न्यूट्रल वेन्यु पर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को तैयार है भारत

बीसीसीआई ने पहले ही ये बात साफ कर रखा है कि टीम इंडिया, भारत सरकार के अनुमति के बाद ही पाकिस्तान जाएगी. अगर भारत सरकार अनुमति नही देता है, तो भारतीय टीम एशिया कप की तरह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूट्रल वेन्यु पर खेलने को तैयार है. हालांकि पाकिस्तान ऐसा नही चाहता है.

अगर भारतीय टीम, पाकिस्तान नही जाती है, तो पाकिस्तान को काफी नुकसान होगा, क्योंकि ऐसे में 2 ही रास्ते हैं या तो भारतीय टीम पाकिस्तान जाए या फिर मैच को न्यूट्रल वेन्यु पर कराया जाए. ऐसा होने पर पाकिस्तान को काफी नुकसान होगा, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैच में सबसे ज्यादा दर्शक आते हैं और टिकट भी सबसे महंगी होती है, लेकिन ये मैच नही हुआ तो पाकिस्तान को सिर्फ टिकट ही नही ट्रांसपोर्ट और होटल इंडस्ट्री में भी नुकसान उठाना पड़ेगा.

ALSO READ: बांग्लादेश को 2-0 से हराकर भी WTC फाइनल में नहीं पहुंचेगी भारतीय टीम, इन 2 टीमों के बीच फाइनल होना तय!