IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान का कटा पत्ता, उनकी जगह गंभीर के 2 फेवरेट खिलाड़ी को एंट्री पक्की!
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान का कटा पत्ता, उनकी जगह गंभीर के 2 फेवरेट खिलाड़ी को एंट्री पक्की!

25 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के समापन के बाद भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान भारत मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी है। हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई के दूसरे हफ्ते में किए जाने की उम्मीद है। लेकिन इस बीच टीम चयन को लेकर के बड़ी खबरें सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरफराज खान को एक बार फिर से इंग्लैंड दौरे से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह गंभीर टीम में इन दो खिलाड़ियों पर अपना दांव खेल सकते हैं।

इंग्लैंड सीरीज से कटेगा सरफराज खान का पत्ता

दरअसल कुछ समय पहले ही भारत इंग्लैंड दौरे के लिए टीम को लेकर एक मीडिया खबर सामने आई थी। जिसमें कहा गया था कि बीसीसीआई के सिलेक्टर्स मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार और करुण नायर जैसे विकल्पों को ले जाने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि सरफराज भी भारत के लिए एक मिडिल ऑर्डर बैट्समैन है और कई सारे टेस्ट क्रिकेट भी खेल चुके हैं। सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं मिला था। लेकिन एक बार फिर बीसीसीआई सरफराज के सपनों पर पानी फेर सकती है।

यह दो खिलाड़ी खा जाएंगे सरफराज खान की जगह

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई रजत और करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर अपने साथ ले जाने के बारे में विचार कर रहा है। करुण ने पिछले साल घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मेट में जमकर रन बनाए थे। रणजी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सभी में खिलाड़ी रनों का अंबार लगाते हुए दिखाई दिए थे और मौजूदा सीजन में भी इस खिलाड़ी ने अपने पहले मुकाबले में 89 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। जिसको देख ये माना जा रहा है कि बीसीसीआई करुण के शानदार प्रदर्शन को देखकर उनकी टेस्ट में वापसी संभव कर सकती है।

सरफराज खान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

इंग्लैंड दौरे पर सरफराज को लेकर के अभी तक किसी भी तरह की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। लेकिन यह बात पक्की है की टीम में करुण नायर और रजत पाटीदार की वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो सरफराज खान की जगह टीम में नहीं बनती है। जिसके आधार पर यह माना जा रहा है कि सरफराज खान का पत्ता साफ हो सकता है। वहीं अगर इस खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं। जिसमें 11 पारियों में 37 की औसत के साथ 74 के स्ट्राइक रेट के साथ 371 रन बना चुके हैं। जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है।

ALSO READ:IPL 2025: इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला, इन 4 टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय!