इंडियन प्रीमियर लीग का शानदार आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में अब तक 22 मुकाबले भी खेले जाते चुके हैं। जैसे-जैसे मुकाबले खेले जा रहे हैं वैसे-वैसे टूर्नामेंट का रोमांच भी डबल हो रहा है। लेकिन इस बीच राजस्थान की टीम में सबसे कम उम्र में शामिल हुआ यह खिलाड़ी न सिर्फ अपने बल्ले से कोहराम मचा रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही है।
400 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाएं रन
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बने महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का खेल टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट को भी काफी प्रभावित कर रहा है। हाल ही में गुजरात जॉइंट से खिलाफ वैभव ने ताबड़तोड़ पारी खेली। बिहार के बल्लेबाज ने 400 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बटोरे। उनकी इस पारी में तीन छक्के और दो चौके शामिल है। जबकि उन्होंने एक सिंगल रन भी लिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
1.10 करोड़ में राजस्थान टीम का बने हिस्सा
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल मेगा ऑक्शन के समय सुर्खियों में आए थे। जब राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को एक करोड़ 10 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया। इस बीच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोरदार जंग भी देखने को मिली। जहां आखिरी में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारते हुए इस खिलाड़ी को खुद की टीम के साथ जोड़ा। महज 13 साल के इस खिलाड़ी को इतनी मोटी रकम मिलना वाकई में बड़ी बात है। ऐसे मैं यह देखना दिलचस्प होगा कि वैभव आईपीएल में अपने पहला मुकाबला खेलते हुए बल्ले से क्या धमाल मचाते हैं।
View this post on Instagram
इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन
बात अगर इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की करें तो टीम को अपने पहले ही मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि राजस्थान को अपने दूसरे मुकाबले में भी केकेआर के खिलाफ हार मिली थी। लेकिन तीसरे मुकाबले में चेन्नई को हराकर राजस्थान ने इस सीजन की पहली जीत को अपने नाम किया। जबकि चौथे मुकाबले में भी राजस्थान में पंजाब की टीम को 50 रनों से हराया था। टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को दो मैचों में जीत हासिल हुई है।
ALSO READ:आईपीएल में बैन 26 साल का खिलाड़ी बना देश का नया कप्तान, संभालेगा वनडे और टी20 की कप्तानी