Posted inक्रिकेट, न्यूज

राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन समेत 6 खिलाड़ी टीम से होंगे बाहर, IPL 2026 से पहले बड़ा बदलाव

राजस्थान रॉयल्स

IPL 2025 सीजन 3 जून को समाप्त हो चुका है। जिसमें इस सीजन पंजाब किंग्स को हरा कर RCB ने 18 साल बाद खिताब को अपने नाम किया है और फैंक इंतजार को खत्म कर दिया है। वही IPL 2025 समाप्त होने के तुरंत बाद ही राजस्थान रॉयल्स ने अभी से ही अगले सीजन यानी कि IPL 2026 के लिए अभी से ही तैयारी जोर शोर से शुर कर दी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी बीते 17 सालों से IPL का खिताब अपने नाम नही किया है।

वही इस सीजन भी टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरे सीजन कुख खास नही रहा है जिसकेच चलते टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की नही कर पाई हैं। खराब प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने अगले सीजन के लिए कुछ बड़े फैसले लिए हैं। दरअसल अगले सीजन पर राजस्थान रॉयल्स के मालिक कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। तो आइए आपको भी इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

अगले सीजन राजस्थान रॉयल्स फ्रेचाइजी करेगी बड़े बदलाव :

IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स कि फ्रंचाइजी अगले सीजन टीम में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। सूत्रों कि माने तो अगले सीजन टीम से 6 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाने वाला है। दरअसल IPL कि सभी टीमों के लिए ट्रेडिंग विंडो 2025 कि फाइल खत्म होने के एक दिन बाद यानी कि 4 जून से खुल गई थी। जो कि IPL 2026 के मेगा ऑक्शन के 1 सप्ताह पहले तक खुली रहने वाली है। एक बार जब खिलाड़ियों कि नीलामी खत्म हो जाएगी तो उसके बाद विंडो को दोबारा खेला जाएगा। जो कि अगला सीजन शुरु होने के 1 महीने पहली बंद कर दी जाती हैं।

इस खिलाड़ियों को किया जाएगा टीम से बाहर :

दरअसल राजस्थान रॉयल्स कि टीम से अगले सीजन किन खिलाड़ियों का पत्ता कटने वाला है इस बात का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन एक बात तो साफ है कि ट्रेड-ऑफ के लिए जिस खिलाड़ी कि सबसे ज्यादा मांग है वह कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स कि कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोर रहा है।

क्योंकि हाल में CSK टीम के सीनियर आधिकारी क्रिकबज ने संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए ऐलान किया है। क्योंकि CSK टीम को एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज कि तलाश है और संजू सैमसन इस मामले में बिल्कु फिट बैठते हैं। वही संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने वाली दूसरी जो कि है वह कोलकाता नाइट राइडर्स हैं।

कई फ्रेंचाइजियो के संपर्क में राजस्थान रॉयल्स की टीम :

जानकारी के लिए बता दें किराजस्थान रॉयल्स के करीबी सूत्रों ने नाम न छापने कि शर्त पर PTI को जानकारी देते हुए यह कहां कि हमारे लगभग 6 खिलाड़ियों के लिए कई IPL फ्रेंचाइडियों ने हमसे संपर्क किया है। इसी तरह से हम भी नए खिलाड़ियों कि तलाश में सभी फ्रेंचाइजियों से बात करनी होगी।

इसी के साथ उन्होंने बताया कि हर टीम ऐसे खिलाड़ियों कि तलाश में लगी हुई है जिससे उनकी टीम ज्यादा से ज्यादा मजबूत हो सके। इसके साथ उन्होंने कहा कि ऐसा मत सोचिए कि आरआर कोई अलग होगा. ऐसे कई मालिक हैं जो नियमित आधार पर ट्रेडों पर एक-दूसरे से संपर्क करते हैं।

ALSO READ:महेंद्र सिंह धोनी का संन्यास कन्फर्म, संजू सैमसन होंगे CSK के नए कप्तान, राजस्थान रॉयल्स से डील हुई फाइनल, इस खिलाड़ी से करेंगे ट्रेड

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...