Posted inक्रिकेट, न्यूज

यशस्वी जायसवाल के कप्तान बनते ही राजस्थान रॉयल्स से 3 बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी, संजू समेत ये दिग्गज रिलीज

rajasthan royals released players IPL 2026
यशस्वी जायसवाल के कप्तान बनते ही राजस्थान रॉयल्स से 3 बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी, संजू समेत ये दिग्गज रिलीज

Rajasthan Royals players release List IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) को लेकर चर्चा अभी से तेज हो गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) के लिए 13 से 15 दिसंबर का विंडो निर्धारित किया है, इसी में से एक दिन आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है. इस मिनी ऑक्शन से 1 महीने पहले ही सभी टीमों को अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी.

आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2026 के लिए फ्रेंचाइजी ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अपनी टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया है, इसके साथ ही फ्रेंचाइजी कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.

यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं Rajasthan Royals के नए कप्तान

आईपीएल 2025 के बाद खबर आई थी कि यशस्वी जायसवाल अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं, लेकिन इसके बाद खबर आई कि यशस्वी जायसवाल के साथ राजस्थान रॉयल्स की डील हो चुकी है और वो राजस्थान रॉयल्स के साथ ही आईपीएल 2026 में नजर आने वाले हैं, इसके लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तानी का ऑफर देकर रोका है.

अब आईपीएल 2026 में यशस्वी जायसवाल फ्रेंचाइजी के नए कप्तान होंगें, ऐसे में फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की खराब प्रदर्शन को भुलाने के लिए 3 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला कर सकती है.

संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आईपीएल 2026 से पहले 3 दिग्गज खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर सकती है. इन खिलाड़ियों में से एक नाम संजू सैमसन का है, जिन्होंने खुद ही आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी को बता दिया है कि अब वो आगे फ्रेंचाइजी का हिस्सा नही बने रहना चाहते हैं.

आईपीएल 2025 में भी संजू सैमसन ने सिर्फ 9 मैच खेले थे और इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, ऐसे में उनके न चाहते हुए भी फ्रेंचाइजी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

संजू सैमसन के अलावा श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा को भी फ्रेंचाइजी टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है, महीश तीक्ष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वो पुरे सीजन में सिर्फ 11 विकेट लिए, इस दौरान उनका इकॉनमी 9.26 का रहा और उनका औसत भी 37 से ज्यादा का रहा.

संजू सैमसन और महीश तीक्ष्णा के अलावा फ्रेंचाइजी वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर को भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है, शिमरोन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने 11 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया था, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में 14 मैचों में सिर्फ 239 रन बनाए, वहीं बतौर फिनिशर भी वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे.

ALSO READ: IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले CSK करेगी इन 5 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज, 1 विश्व कप विजेता टीम का था हिस्सा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...