Rahul Dravid with Virat Kohli and Rohit Sharma

Rahul Dravid: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) ने दुनिया की सभी टीमों को हराकर विश्व विजेता बनने का ख़िताब अपने नाम किया. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 17 साल बाद आईसीसी टी20 विश्व कप अपने नाम किया. भारत को विश्व विजेता बनाने के बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की आँखों में आंसू थे.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कप्तान बनने के बाद से हमेशा ही एक ही सपना रहा है कि वो भारत को एक आईसीसी ट्रॉफी दिला सकें. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आखिरी टी20 मैच में ये सपना सच कर दिखाया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद भारत को एक टी20 विश्व कप की ट्रॉफी दिला दी है.

भारत के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस दौरान अपने भावनाओं को काबू न करते हुए रोहित शर्मा के लिए जो कुछ कहा आइए वो जानते हैं.

रोहित शर्मा को बहुत मिस करूंगा: Rahul Dravid

भारत को टी20 विश्व कप की ट्रॉफी दिलाने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस दौरान भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भी कार्यकाल खत्म हो गया है.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बतौर कोच अपना अंतिम मैच भारत के लिए खेल चुके हैं. टी20 विश्व कप जीतने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि

“मैं उन्हें एक व्यक्ति के तौर पर मिस करूंगा, जो चीज मुझे प्रभावित करती है, वह है कि वह किस तरह के व्यक्ति हैं, उन्होंने मुझे जो सम्मान दिया है, टीम के लिए उनकी देखभाल और प्रतिबद्धता, उन्होंने जिस तरह की ऊर्जा दिखाई और वह कभी पीछे नहीं हटे. मेरे लिए वह, वह व्यक्ति होंगे जिन्हें मैं सबसे ज्यादा मिस करूंगा.”

वहीं उन्होंने अपने क्रिकेट कार्यकाल में पहली बार विश्व कप ट्रॉफी जीतने पर भावुक होकर कहा कि

“एक खिलाड़ी के तौर पर मैं ट्रॉफी जीतने के लिए काफी भाग्यशाली नहीं था, लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया…मैं काफी भाग्यशाली था कि मुझे एक टीम को कोचिंग देने का मौका दिया गया, मैं भाग्यशाली था कि लड़कों के इस समूह ने मेरे लिए यह ट्रॉफी जीतना संभव बनाया. यह एक शानदार एहसास है, ऐसा नहीं है कि मैं किसी मोचन का लक्ष्य बना रहा था, यह वह काम था जो मैं कर रहा था यह एक शानदार यात्रा रही है.”

ALSO READ: विश्व विजेता बनने के बाद फूट फूट कर रोये रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या, हर भारतीय की आंखे हुई नम, देखें वीडियो