Indian Coach Rahul Dravid

Rahul Dravid: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में आज भारतीय टीम (Team India) का मुकाबला सुपर 8 में अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ बारबाडोस में होगा. भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट के 3 मैचों में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को उसी अंदाज में हराया जैसे एक चैम्पियन टीम हराती है.

अब भारतीय टीम आज अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जंग की शुरुआत करेगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) प्रेस कांफ्रेंस में आए और उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए, लेकिन इसी दौरान एक रिपोर्टर ने भारतीय कोच से एक ऐसा सवाल पूछा जो 27 साल पुराना है.

Rahul Dravid प्रेस कांफ्रेंस में हुए नाराज

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का मुकाबला आज बारबाडोस में है. भारतीय टीम के कोच इस मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में आए, लेकिन टीम इंडिया के कोच का मूड उस समय खराब हो गया, जब  उनसे 27 साल पुराने सवाल को पूछा गया. राहुल द्रविड़ ने इस सवाल का जवाब तो दिया, लेकिन उनकी बातो से साफ लगा कि वो इस सवाल से खुश नहीं हैं.

रिपोर्टर ने द्रविड़ से पूछा कि सुपर-8 में भारत-अफगानिस्तान क मैच बारबाडोस में खेला जाना है, आपकी इस वेन्यू पर 1997 टेस्ट मैच की यादें जुड़ी है। इस पर कोच द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा कि थैंक्सू बडी. मेरी इस जगह पर कुछ और यादें भी जुड़ी हैं.

इसके बाद रिपोर्टर ने द्रविड़ को कहा कि अब आप केनस्टिंगटन ओवल में नई यादें बनाना चाहेंगे. इस पर द्रविड़ ने कहा कि हेभगवान.. मैं नहीं चाहता कुछ नई यादें नहीं बनाना चाहता.

अफगानिस्तान के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने दिया टीम इंडिया में बदलाव के संकेत

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बदलाव के संकेत दिए हैं.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि

“यह बहुत मुश्किल रहा, हमने जिन चार खिलाड़ियों को अभी तक मैच से बाहर रखा था यकीन मानिए बहुत मुश्किल भरा फैसला था. ये सभी खिलाड़ी क्वलिटी प्लेयर हैं। उस वक्त परिस्थितियों, मैच वेन्यू और टीम की जरूरत के हिसाब से फैसला लिया गया था. न्यूयॉर्क में स्पिन का रोल उतना अहम नहीं था, जितना वेस्टइंडीज में होने वाला है.”

ALSO READ:“निश्चित रूप से उसे मौका मिलेगा” राहुल द्रविड़ ने कहा अफगानिस्तान के खिलाफ होगी इस खिलाड़ी की एंट्री, फ्लॉप रहे मोहम्मद सिराज होंगे बाहर