Rahul Dravid IPL 2025 Coach

भारत (Team India) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीताने के बाद भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने परिवार के साथ वक्त व्यतीत कर रहे हैं. अब इसी बीच राहुल द्रविड़ को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि वो जल्द ही एक टीम के कोच बन सकते हैं.

आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने वाला है और इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारी में लगी हुई हैं. इसी बीच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर खबर आ रही है कि वो आईपीएल 2025 में एक टीम के कोच का पद संभाल सकते हैं. आइए जानते हैं किस टीम ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कोच पद स्वीकार करने के लिए संपर्क किया है.

राजस्थान रॉयल्स के कोच बन सकते हैं Rahul Dravid

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आईपीएल में काफी लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा रहे हैं और अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर खबर आ रही है कि आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स उन्हें अपना कोच बना सकती है. दरअसल राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कोच कुमार संगकारा ने कोच पद छोड़ने का फैसला किया है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू मॉट की जगह संगकारा इंग्लैंड के नए व्हाइट-बॉल हेड कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं, ऐसे में अगर वो इंग्लैंड के नए व्हाइट-बॉल हेड कोच बनते हैं, तो उन्हें आईपीएल कोचिंग से इस्तीफा देना होगा. इसी के मद्देनजर कुमार संगकारा ने ये फैसला लिया है.

कुमार संगकारा ने जताई इंग्लैंड का कोच बनने की इच्छा

मैथ्यू मॉट को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2022 में अपना व्हाइट बॉल क्रिकेट कोच बनाया था. कोच बनते ही उन्होंने 2022 में इंग्लैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का ख़िताब जिताया था, लेकिन उसके बाद आईसीसी विश्व कप 2023 और आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में वो अपने विश्व कप को डिफेंड नहीं कर सके, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

उनके पद छोड़ने के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक को अंतरिम कोच आधार पर टीम का प्रभार दिया गया था, लेकिन अब कुमार संगकारा ने इंग्लैंड का व्हाइट बॉल क्रिकेट कोच बनने में इन्ट्रेस्ट दिखाई है.

कुमार संगाकार ने कहा कि

“ठीक है, मुझे पता है कि किसी कारण से मेरा नाम लिया गया है, लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है. मुझे लगता है कि इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल नौकरी किसी के लिए भी एक रोमांचक संभावना है, लेकिन वहां बहुत सारे अच्छे उम्मीदवार हैं. मैं इस समय बहुत खुश हूं. राजस्थान रॉयल्स का अनुभव बहुत संतोषजनक रहा है और यह एक ऐसी नौकरी रही है, जिसका मैंने पिछले चार वर्षों में वास्तव में आनंद लिया है.”

ALSO READ: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए नियमो में हुआ बड़ा बदलाव, अब 4 नहीं इतने खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी टीमें, जानिए कब होगा मेगा ऑक्शन

राहुल द्रविड़ को मिलेगी इतनी सैलरी

आईपीएल 2024 में कुमार संगकारा को राजस्थान रॉयल्स ने अपना मुख्य कोच बनाया था और बतौर कोच उन्हें 2 महीने के लिए 3.5 करोड़ रूपये की सैलरी दी जाती थी. ऐसे में आईपीएल 2025 के लिए भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को 4 से 5 करोड़ रूपये की सैलरी दिए जाने के उम्मीद है.

हालांकि अभी तक राजस्थान रॉयल्स और राहुल द्रविड़ की तरफ से कोई पुष्टि नही हुई है, लेकिन जैसे ही कुमार संगकारा अपनी पोस्ट छोड़ते हैं इसकी घोषणा की जा सकती है.

ALSO READ: IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा के पीछे हाथ धो कर पड़ी है ये 3 बड़ी फ्रेंचाइजी! मुंबई इंडियंस को छोड़ इस टीम के बन सकते है कप्तान