Rahul Dravid on ICC T20 World Cup 2024

Rahul Dravid: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) इस छोटे फ़ॉर्मेट में 11 सालों बाद फाइनल में पहुंची है. वहीं 17 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है. भारतीय टीम ने अपना अंतिम आईसीसी ट्रॉफी 2007 में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को शिकस्त देकर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीती है. अब आज भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के साथ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस फाइनल मैच के साथ ही भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो जायेगा. भारतीय टीम को अपने कार्यकाल में 3 बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुँचाने वाले एकलौते भारतीय कोच राहुल द्रविड़ फाइनल से पहले इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. फाइनल से पहले राहुल द्रविड़ ने क्या कहा आइए जानते हैं.

ट्विटर ट्रेड से नाराज हए Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ की बतौर क्रिकेटर और बतौर कोच छवि काफी साफ रही है. इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम कभी विवादों से नहीं जुड़ा, ऐसे में भारतीय फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. राहुल द्रविड़ के इसी प्रेम की वजह से भारतीय फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया अपने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए ये विश्व कप जीते. इसके लिए फैंस ने ट्वीटर पर एक ट्रेंड चलाया जो #DOITFRODRAVID करके था, इससे राहुल द्रविड़ नाराज हो गये.

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आज फाइनल मैच के साथ ही खत्म हो जायेगा. राहुल द्रविड़ ने आगे इस पद पर बने रहने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने नये कोच की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है.

फाइनल मैच से पहले Rahul Dravid ने कही ये बात

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच से पहले ट्वीटर ट्रेंड पर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि

“मैं जिस तरह का इंसान हूं उसके हिसाब से ये पूरी तरह से उल्टा है. ये मेरे असूलों के खिलाफ है. मैं इस बात में विश्वास नहीं रखता कि किसी के लिए किया जाए. मुझे एक इंसान की बात याद आती है, उनसे किसी ने पूछा कि आप माउंट एवरेस्ट क्यों चढ़ना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि माउंट एवरेस्ट है इसलिए मैं वहां जाना चाहता हूं.”

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा कि

 “हम वर्ल्ड कप क्यों जीतना चाहते हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप जीतने के लिए है. ये किसी के लिए नहीं, ये जीतने के लिए है. किसी के लिए ये जीतना, ये ऐसी बात है जिसके मैं पूरी तरह से खिलाफ हूं. इसलिए मैं इसके बारे में बात भी नहीं करना चाहता.”

ALSO READ: “विराट कोहली करेगा फॉर्म में वापसी” मोंटी पनेसर ने कर दी फाइनल से पहले बड़ी भविष्यवाणी, कहा ये टीम जीतेगी आज आईसीसी ट्रॉफी