Rachin Ravindra

Rachin Ravindra: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया. इस टेस्ट मैच के पहले मैच का पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हुआ, उसके बाद दूसरे दिन इस मैच का टॉस हुआ और भारतीय टीम (Team India) मात्र 46 रनों पर आलआउट हो गई, जिसके बाद रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) के शतकीय पारी और ड्वेन कॉनवे के 91 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने 402 रन बनाया.

इस मैच के बाद रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने भारत को पहले टेस्ट मैच में मात देने के बाद कई खुलासे किए. इसके साथ ही उन्होंने अपना मैन ऑफ द मैच सीएसके को समर्पित किया.

Rachin Ravindra ने इस भारतीय को दिया पूरा श्रेय

रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया. रचिन रविंद्र को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को आईपीएल में 10 मैच खेलने का मौका मिला.

इन 10 मैचों में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने 22.20 के औसत और 160.86 के स्ट्राइक रेट से कुल 222 रन बनाये हैं. भारतीय टीम को पहले मैच में हराने के बाद इसका श्रेय उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को देते हुए कहा कि

“अगर सही मायने में बात करूं तो मैं वास्तव में CSK के लिए बहुत आभारी हूं. मैंने चेन्नई में काफी समय बिताया है और वहां पर मैंने तमाम तरह की विकेटों पर अभ्यास किया है. उस प्रैक्टिस से मुझे बहुत मदद मिली और मैं ऐसी पारी खेल सका.”

रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने अपने बयान में आगे बेंगलुरु की पिच को लेकर बात करते हुए कहा कि

“बेंगलुरु में खेलना हमेशा ही एक खास अनुभव होता है. यहां के लोग बहुत बहुत अच्छे हैं और यह एक अच्छा शहर है. मुझे यहां पर खेलना बहुत ही पसंद है.”

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में कैसा रहा रचिन रविंद्र का प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये पहले टेस्ट मैच की बात करें तो पहले टेस्ट मैच में भारत की जीत और हार के बीच रचिन रविंद्र खड़े थे. पहली पारी में रचिन रविंद्र ने भारत के 46 रनों के जवाब में 157 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 134 रन बनाया.

वहीं दूसरी पारी में जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य दिया तो रचिन रविंद्र और विल यंग मैदान पर जुड़ गये. दूसरी पारी में रचिन रविंद्र ने 46 गेंदों में 6 चौके की मदद से 39 रनों की पारी खेली, वहीं विल यंग ने इस पारी में 76 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली.

ALSO READ: IND vs SA: ईशान-संजू की वापसी, मुकेश-खलील को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम