आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में अब कुछ महीने और बाकी हैं. इसके लिए सभी टीमें अपनी टीम बनाने में जुट गई हैं. आईपीएल 2025 से पहले आईपीएल का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होना है. इससे पहले सभी आईपीएल टीमें अपने कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी.
ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम की जो अपने कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है. पंजाब किंग्स ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद ये कायस लगाए जा रहे हैं कि पंजाब किंग्स सिर्फ इन 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है.
आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रिटेन कर सकती है.
1.IPL 2025 में सैम करन को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स
सैम करन वैसे तो पंजाब किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, पिछले 3 साल से ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स का हिस्सा है. आईपीएल में अब तक सैम करन का आलराउंडर प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले साल जब पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन चोटिल हो गये थे, तो सैम करन ने ही टीम की कप्तानी की थी.
2. कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका का ये तेज गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के बाद पंजाब किंग्स का हिस्सा बना था. कगिसो रबाडा दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं. पंजाब किंग्स की टीम को इस खिलाड़ी के साथ काफी लगाव है ऐसे में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा कगिसो रबाडा को रिटेन करना चाहेंगी.
3. हर्षल पटेल
हर्षल पटेल भी पंजाब किंग्स के रिटेन लिस्ट में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि हर्षल पटेल की भी तस्वीर इस बैनर में शामिल है. हर्षल पटेल, आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. ऐसे में प्रीति जिंटा आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी इस खिलाड़ी को अपने साथ रखना चाहेगी.
4.अर्शदीप सिंह
अर्शदीप मौजूदा समय में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में शामिल में हैं. अर्शदीप ने अभी हाल ही में भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने में अहम भूमिका निभाई थी और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. पंजाब किंग्स इस खिलाड़ी को रिटेन करेगी, क्योंकि अर्शदीप सिंह पॉवर प्ले में गेंदबाजी करने और विकेट निकालने में माहिर हैं.
5.शशांक सिंह
शशांक सिंह को आईपीएल 2024 में पहली बार पंजाब किंग्स की टीम में मौका मिला था. इसके पहले ये खिलाड़ी बेंच पर ही बैठा हुआ नजर आता था. हालांकि शिखर धवन के चोटिल होने के बाद पंजाब किंग्स ने अपने बल्लेबाजीक्रम में बदलाव किया और शशांक सिंह को प्लेइंग 11 में मौका दिया और पंजाब किंग्स के लिए ये खिलाड़ी मैच विनर बनकर उतरा ऐसे में साफ है कि पंजाब किंग्स इस खिलाड़ी को हर हाल में रिटेन करना चाहेगी.