IPL 2025 सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर है। वही अब इस सीजन में लीग के केवल 3 मुकाबले ही खेले जाने हैं जिसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले शुरु हो जाएंगे। इस सीजन फैंस को कई सारे रोमांचक मुकाबले देखने को मिली है वही समय समय पर कई सारी टीम को बड़े-बड़े झटके भी लगे है। जिसमें हाल में एक टीम और शामिल हो गई है जिसको काफी बड़ा झटका लगा है।
पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका :
दरअसल हम PBSK टीम की बात करें रहे है। जिसके एक स्टार गेंदबाज काफी चोटिल हो गया है जो कि युजवेंद्र चहल है। बता दें कि इस बात की जानकारी खुद पंजाब किंग्स टीम के कोच सुनील जोशी ने दी है। सुनिल जोशी ने चहल की चोट को लेकर कहा कि अब वह दिल्ली कैपिटल्स DC के साथ मुकाबले को नहीं खेल पाएंगे।
पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स DC के खिलाफ मिली हार :
24 मई को खेले गए PBSK और DC के मुकाबले में पंजाब को दिल्ली से 6 विकेट से हार का समना करना पड़ा था। इस मुकाबले में टीम को चहल की कमी काफी ज्यादा महशूस हुई थी। वही कोच का कहना की चहल को कोई बड़ी चोट नहीं लगी है लेकिन फिर भी उन्हे आराम करने के लिए बोला गया है ताकि वह आने वाले प्लेऑफ मुकाबलों को अच्छे से खेल सकें। वही इस समय पंजाब किंग्स में चहल के स्थान पर प्रवीण दुबे को टीम में शामिल किया गया है। DC के खिलाफ दुबे ने 2 ओवर की गेंद बाजी की थी। जिसमें उन्होंने DC को 20 दिए लेकिन 1 भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए।
IPL 2025 में अपने नाम हैट्रिक कर चुके हैं चहल :
जानकारी के लिए बता दें कि इस सीजन चहल का प्रदर्शन काफी ज्यादा बेहतरीन रहा है। चहल ने इस सीजन कुल 13 मुकाबले खेले है। जिसमें उन्होंने 14 विकेट चटकाएं हैं। वही CSK के साथ मुकाबला करते हुए चहल ने अपने नाम हैट्रिक भी दर्ज की है। बता दें कि अब पंजाब किंग्स का एक मुकाबला बचा है जो कि MI के साथ है और यह मुकाबला आज यानी की 26 मई को खेला जाने वाला है। वही खास बात यह है कि दोनों ही टीमों के लिए मुकाबले को जीतना काफी ज्यादा जरूरी है। इस लिए इस मुकाबले को देखने में फैंस को काफी ज्यादा मजा आने वाला है।