Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2025: झमाझम बारिश से रद्द हुआ क्वालीफायर मैच, तो RCB-PBKS में से कौन सी टीम जाएगी फाइनल? BCCI के नियम से हो गया साफ़

IPL 2025: झमाझम बारिश से रद्द हुआ क्वालीफायर मैच, तो RCB-PBKS में से कौन सी टीम जाएगी फाइनल? BCCI के नियम से हो गया साफ़
IPL 2025: झमाझम बारिश से रद्द हुआ क्वालीफायर मैच, तो RCB-PBKS में से कौन सी टीम जाएगी फाइनल? BCCI के नियम से हो गया साफ़

IPL 2025 की आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने लखनऊ को करारी शिखर से देकर क्वालीफायर वन में अपनी जगह को पक्का किया है अब क्वालीफायर वन में 29 में को आरसीबी बनाम पंजाब के बीच में जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। IPL मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लापुर में खेला जाएगा लेकिन IPL मैच में बारिश का साया मंडराने लगा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बारिश के चलते IPL क्वालीफायर वन मुकाबला रद्द होता है तो कौन सी टीम IPL फाइनल में पहुंचेगी। क्योंकि क्वालीफायर वन के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

IPL क्वालिफायर-1 में बारिश में बादल

क्रिकेट के दर्शकों को IPL के क्वालीफायर वन में आरसीबी बनाम पंजाब के बीच होने वाली भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह को पक्का करेगी। लेकिन इस भी सबसे बड़ी टेंशन की बात यह है कि इस मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक 29 में को चंडीगढ़ और उनके आसपास बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसे में अगर बारिश हो जाती है। कौन सी टीम को होगा फायदा। कौन सी टीम फाइनल में बनाएगी अपनी जगह। यह आईपीएल के खास नियम के तहत पता चलेगा।

रद्द होने पर आईपीएल का यह नियम होगा लागू

क्वालीफायर 1 मुकाबला का सबसे अहम मुकाबला होता है। जिसमें लीग स्टेज की टॉप 2 के बीच भिड़ंत होती है। हालाकिं इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफाइड तो में एक और चांस मिलेगा। लेकिन आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 के लिए कोई भी रिजल्ट नहीं रखा गया है। अगर बारिश होती है या किसी अन्य वजह से मुकाबला रद्द किया जाता है। लीग स्टेज की प्वाइंट्स टेबल का सहारा लिया जाएगा।

फाइनल में जगह बनाएगी यह टीम

पंजाब और बेंगलुरु के बीच क्वालीफायर 1 के लिए बीसीसीआई ने किसी भी रिजल्ट के तौर पर ऐलान नहीं है। अगर ऐसे में बारिश के कारण मुकाबला नहीं होता है तो पंजाब की टीम को सीधा इसका बड़ा फायदा मिलेगा। क्योंकि पंजाब की टीम का अंक तालिका में पहले नंबर पर मौजूद है और टीम का आरसीबी से रन रेट भी काफी अच्छा है। अगर बारिश के कारण मैच खराब होता है तो पंजाब टीम सीधा फाइनल में अपनी जगह बनाएंगी और आरसीबी को क्वालीफायर 2 मुकाबला खेलना पड़ेगा।

ALSO READ:विराट और सॉल्ट ओपनर, जितेश शर्मा विकेटकीपर और कप्तान, पंजाब किंग्स के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी RCB