PSL 2025 से अचानक बाहर हुआ यह हिन्दू खिलाड़ी, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा, वजह जान चौक जायेंगे आप
PSL 2025 से अचानक बाहर हुआ यह हिन्दू खिलाड़ी, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा, वजह जान चौक जायेंगे आप

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से हो चुका है। सीजन का पहला मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला। इस सीजन में अभी तक शुरुआत के कुछ ही मुकाबले खेले हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल PSL 2025 की शुरुआत में ही कराची किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज इस लीग से बाहर हो गया है.

PSL 2025 से बाहर हुआ ये विकेटकीपर

PSL 2025 की शुरुआत हुई थी कि कराची किंग्स को इस बीच बड़ा झटका लगा है। दरअसल बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास इस लीग से बाहर हो गए हैं। लिटन एक हिंदू खिलाड़ी है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके चलते उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर होना पड़ा। इस खिलाड़ी को कराची किंग्स की टीम ने इस साल सिल्वर कैटेगरी में चुना था। लिटिल ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए अपनी नेशनल टीम से बाहर होने का फैसला किया था। लेकिन अब यह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

लिटन दास ने शेयर किया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karachi Kings (@karachikingsary)

लिटिल दास ने कराची किंग्स एक बयान में कहां है कि “दुर्भाग्य से मैं टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सका। हालांकि मैं वास्तव में बहुत बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा था। बस मेरी यह बदकिस्मती है।” लिटन को अभ्यास सत्र के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। स्कैन से पता चला है कि उनकी उंगली में हेयर लाइन फैक्चर है और ठीक होने में काम से कम 2 से 3 हफ्ते का समय लगेगा। ऐसे में उनका पीसीएल मिशन शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।

दो रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों का हुआ एलान

खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद डेविड वॉर्नर की अगुवाई में कराची किंग्स ने खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। कराची किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडरमोट को शामिल किया है। यह पहली बार सुपर लीग का हिस्सा बने हैं। उन्होंने इस साल बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस को पहला ख़िताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वही फाइनल में इन्होंने एक जीत की पारी भी खेली थी।

ALSO READ:IPL 2025: पृथ्वी शॉ के टुटा सपना काम नहीं आई सिफारिश, CSK में ऋतुराज की जगह महज 17 साल के खिलाड़ी को मिला मौका