ICC T20 World Cup 2024 Prize Money: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरु हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट कई मायनों में अलग हो रहा है। इसीलिए आईसीसी ने इस साल टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी (ICC T20 World Cup 2024 Prize Money) भी हर साल से अलग और सबसे ज्यादा इस साल जारी की है।
जहां आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिकॉर्ड 11.25 मिलियन डॉलर (करीब 93. 51 करोड़ रुपए) प्राइज मनी (ICC T20 World Cup 2024 Prize Money) का ऐलान किया है। वहीं इसमें विनर को 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ 36 लाख रुपए) दिए जाएंगे।
ICC T20 World Cup 2024 Prize Money हर टीम को मैच जीतने पर 32 हजार डॉलर मिलेंगे
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा
‘आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के नौंवे सत्र के विजेता को 2.45 मिलियन डॉलर इनाम के तौर पर मिलेंगे। यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक इनामी राशि है। इसके अलावा ट्रॉफी भी 29 जून को बारबडोस में फाइनल के बाद दी जाएगी।’
वहीं टूर्नामेंट में सुपर-8 से आगे नहीं जा पाने वाली चारों टीमों में से प्रत्येक को 3,82,500 डॉलर दिए जाएंगे। नौवें से 12वें स्थान की टीमों को 2,47,500 डॉलर और 13वें से 20वें स्थान की टीमों को 2,25,000 डॉलर मिलेंगे।
आईसीसी ने कहा,
‘हर टीम को प्रत्येक मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा ) 31,154 डॉलर मिलेंगे।’
तीनों आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा
वही आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा,
“यह इवेंट कई मायनों में ऐतिहासिक है, इसलिए यह उचित है कि खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि उसी को दर्शाती है। दुनिया भर के करोड़ों प्रशंसकों का मनोरंजन खिलाड़ियों द्वारा किया जाएगा, जिसे हम इस दुनिया से बाहर का इवेंट बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि यह पिछले सभी आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट से ज्यादा है। वहीं, पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) था।