भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को कभी टीम इंडिया का सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) माना जा रहा था. इस खिलाड़ी में सचिन तेंदुलकर जैसी गंभीरता और वीरेंद्र सहवाग जैसे तेजी से रन बनाने की काबिलियत मौजूद थी. हालांकि पिछले कुछ सालों में पृथ्वी शॉ काफी विवादों में घिरे हैं. इस दौरान उनकी छवि तो धूमिल हुई है, साथ ही वो खराब फॉर्म से भी जूझते नजर आए. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोचिंग कार्यकाल में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका मिला, लेकिन जब से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के कोच बने तब से अब तक पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के कोच बने हैं और उनकी रणनीति को देखकर ऐसा लग रहा है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारतीय टीम की स्कीम ऑफ थिंग्स में नहीं नजर आ रहे लेकिन अभी भी इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी है.
Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में मचाया धमाल
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अभी भी भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरी कोशिस कर रहे हैं. पृथ्वी शॉ अभी टीम इंडिया के लिए खेलने को बेहद उत्सुक हैं और इसी कड़ी में वो इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, जिससे वो अपने आप को साबित कर सकें. पृथ्वी शॉ वर्तमान में इंग्लैंड के घरेलू वनडे कप में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ इंग्लैंड की घरेलू टीम नॉर्थम्पटनशायर टीम का हिस्सा हैं.
पृथ्वी शॉ ने अभी हाल ही में इस टीम के लिए अपने मैच में पारी की शुरुआत की और इस दौरान उन्होंने बेहद खूबसूरत शॉट लगाया. उनके इस शॉट में कई खूबसूरत ड्राइव देखने को मिले, जिसमें क्लास और एलिगेंस साफ दिख रही थी. इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली.
हैम्पशायर से मिले 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थम्पटनशायर के लिए पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की. पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में 40 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम की मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा, जिसके वजह से पूरी टीम 43.5 ओवर में 214/10 पर सिमट गई और 71 रनों से मैच गंवा बैठी, लेकिन पृथ्वी शॉ को उनकी पारी की वजह से खूब वाहवाही मिली.
टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ ने हैम्पशायर के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी की वो बेहद काबिलेतारीफ रही. पृथ्वी शॉ को अगर टीम इंडिया में वापसी करनी है, तो उन्हें इसी तरह से आगे के मैचों में रन बनाने होंगे. इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई के लिए रन बनाने होंगे, जिसे अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति नजरअंदाज न कर सके.
भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर अपनी नई टीम इंडिया बनाने में लगे हुए हैं और अगर पृथ्वी शॉ लगातार शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो अगले 1 सालों में वो टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.