अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 से पहले कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है। जिसमें Prithvi Shaw और सरफराज खान का नाम भी शामिल है। अब इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के लिए जब अपना नाम दिया तो खुद को 75 लाख के बेस प्राइज में रखा है। जिसका कारण अब सामने आ गया है।
Prithvi Shaw और सरफराज खान ने आईपीएल 2025 में दिया अपना नाम
बीसीसीआई आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में कराने की पूरी तैयारी कर चुकी है। जिसके लिए 1500 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। जिसमें भारतीय टीम के उभरते हुए स्टार Prithvi Shaw और सरफराज खान का नाम भी शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना नाम 75 लाख के बेस प्राइज में दिया है, जिससे कई दिग्गज और फैंस भी हैरान है।
दरअसल सभी का मानना था कि ये दोनों ही खिलाड़ी अपना नाम 2 करोड़ के बेस प्राइज में देंगे। कम से कम 1.25 करोड़ के बेस प्राइज में तो दोनों का नाम जरूर होगा। हालांकि दोनों ने सिर्फ 75 लाख बेस प्राइज रखकर बता दिया है कि उन्हें अब अनसोल्ड होने का डर भी सता रहा है। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2025 खेलना चाहते हैं, जिसके कारण ही वो कम पैसों में ही खुद को उपलब्ध करा रहे हैं।
सरफराज खान पिछले सीजन रहे थे अनसोल्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अपने करियर की शुरूआत करने वाले सरफराज खान का आईपीएल करियर बेहत औसत दर्जे का रहा है। जिसके कारण ही वो पिछले सीजन में अनसोल्ड भी रह गए थे। अब भारतीय टीम के लिए खेलने वाले सरफराज को उम्मीद है कि कम के कम 75 लाख में तो उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी खरीद सकती है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ पिछले 1 साल से खराब फॉर्म में हैं, इसके अलावा वो विवादों का भी हिस्सा रहते हैं। जिसके कारण ही वो कम पैसों में भी अब आईपीएल खेलना चाहते हैं। Prithvi Shaw के पास अब मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जाने का विकल्प नहीं बचा है।