Prithvi Shaw: भारत के घरेलू टूर्नामेंट का जल्द ही आगाज होने वाला है. घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) में नियमित रुप से सभी खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनने के लिए BCCI की ओर से कहा गया था. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 23 जनवरी से हो रही है. इसमें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में शामिल 6 खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में इस बार हिस्सा लेंगे.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों की ओर से अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. रणजी और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 दोनों में ही पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम नहीं है. विगत हो कि पृथ्वी शॉ काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वो लगातार टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें फिटनेस और अनुशासनहीनता के मामले में मुंबई टीम से भी बाहर कर दिया गया था, इस समय वो किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.
टीम इंडिया के बाद मुंबई टीम से भी बाहर हुए Prithvi Shaw
अपने पदार्पण मैच में ही तहलका मचाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है. वो पिछले कई वर्षों से टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसके बावजूद उनकी टीम में जगह बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है. इस समय वो अपनी रणजी टीम मुंबई का भी हिस्सा नहीं है.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को एक समय भारतीय टीम का वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर माना जा रहा था, लेकिन अचानक से इस खिलाड़ी के करियर में ढ़लान आया और खराब फिटनेस एवं बुरी आदतों की वजह से पहले वो टीम इंडिया से बाहर हुए फिर आईपीएल से भी उन्हें बाहर किया गया तो उसके बाद घरेलू टीम मुंबई से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
पृथ्वी शॉ इस विदेशी टीम के लिए खेलते आयेंगे नजर
पृथ्वी शॉ लगातार टीम से बाहर रहने के कारण काफी निराश थे, इस दौरान वो इंग्लैंड के वनडे कप क्रिकेट में हिस्सा लेने गए थे. इस दौरान उन्होंने बेहद शानदार प्रर्दशन किया था. इंग्लैंड में भारत के घरेलू क्रिकेट रणजी की ही तरह काउंटी क्रिकेट खेला जाता है. ऐसे में पृथ्वी शॉ को अपना करियर सुरक्षित रखने के लिए एक यही रास्ता नजर आ रहा है.
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ पिछले दिनों इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेल चुके हैं और आने वाले सीजन में वो टीम के साथ कांट्रैक्ट में साइन कर सकते हैं. ऐसे में वो नॉर्थहैम्पटनशायर का दामन एक बार फिर से थाम सकते हैं.