आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) खत्म हो चूका है. 2 दिन तक दुबई के जेद्दा शहर में चले इस आईपीएल नीलामी में कुल 182 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. इस दौरान सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रूपये खर्च किए. इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर 27 करोड़ रूपये खर्च हुए तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ खर्च किया.
आईपीएल 2025 में एक तरफ जहां ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे तो वहीं पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. हालांकि ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद भी आईपीएल खेल सकते हैं.
IPL 2025 खेल सकते हैं सरफराज खान और पृथ्वी शॉ
आईपीएल 2025 में कई विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर करोड़ो की बोली लगी तो वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे रहे जो अन्सोल्ड रहे. आईपीएल 2025 में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन भी इस लिस्ट में शामिल रहे, इन खिलाड़ियों पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नही लगाई. इन विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारत के पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड थे.
हालांकि अब ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि सभी खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इन खिलाड़ियों को चोटिल खिलाड़ियों की जगह खेलने का मौका मिल सकता है.
ये है IPL 2025 का नियम
आईपीएल 2025 की बात करें तो बीसीसीआई की तरफ से ये नियम है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो उसकी जगह आईपीएल में अनसोल्ड रहे या फिर जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है वो आईपीएल खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
हालांकि जो खिलाड़ी चोटिल हुआ है उसे वही खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है, जिसका बेस प्राइस उस खिलाड़ी से कम है. सरफराज खान और पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 75 लाख रूपये में अपना नाम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिया था, ऐसे में इनके आईपीएल खेलने की सम्भावना बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा है.