भारतीय टीम (Team India) में कुछ समय पहले एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिला था, जिसकी बल्लेबाजी में फैंस को वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दोनों की झलक दिखती थी, लेकिन कुछ खराब आदत और विवादों की वजह से इस खिलाड़ी को पिछले 3 सालों से टीम इंडिया में जगह नही मिली है.
हालांकि इस दौरान उन्होंने काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में हमेशा धमाल प्रदर्शन किया है, लेकिन उसके बावजूद भी चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. अब तो ऐसा लगता है कि 24 साल की उम्र में ही पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का करियर हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से भी किया गया Team India से नजरअंदाज
6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, इसके लिए अभी हाल ही में इसके लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) की घोषणा की गई है, लेकिन इस लिस्ट से पृथ्वी शॉ का नाम नदारद है. पृथ्वी शॉ को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, लगातार रन बनाने के बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नही दिया जा रहा है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 3 खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया गया है, तो वहीं वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में 3 सालों बाद वापसी हुई है. वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में उतना खास नही रहा है, लेकिन पृथ्वी शॉ को रन बनाने के बावजूद भी टीम इंडिया से नजरअंदाज किया गया है.
वो भी ऐसे समय में जब भारत (Team India) के पास बतौर ओपनर सिर्फ अभिषेक शर्मा को मौका दिया गया है. बीसीसीआई के इस फैसले से साफ है कि पृथ्वी शॉ की अब टीम इंडिया में वापसी होनी बेहद मुश्किल है.
वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर से होती है पृथ्वी शॉ की तुलना
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को कौन नही जानता है, इन दोनों खिलाड़ियों के सामने कोई भी गेंदबाज गेंदबाजी नही करना चाहते थे. हर गेंदबाज इन दोनों के सामने रहम की भीख मांगते थे. पृथ्वी शॉ की तुलना दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से होती थी.
पृथ्वी शॉ के अंदर सचिन तेंदुलकर की तरह संयम से गेंदबाजी करने का हुनर था, तो वहीं वीरेंद्र सहवाग की तरह वो विस्फोटक बल्लेबाजी भी करना जानते हैं, लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी अभी भी टीम इंडिया से बाहर है. पृथ्वी शॉ के साथ भी ऐसा ही है, पृथ्वी शॉ के सामने भी हर गेंदबाज रहम की भीख मांगता नजर आता है.
11 जनवरी 2023 को असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ की वो मैराथन पारी कौन भूल सकता है. पृथ्वी शॉ ने इस दौरान 383 गेंदों पर 379 रन ठोक दिए थे. इस दौरान पृथ्वी शॉ के बल्ले से 49 चौके और 4 छक्के भी निकले थे.