टीम इंडिया हाल ही में आस्ट्रेलिया की धरती पर बार्डर-गावस्कर ट्राफी (BGT) खेलने के लिए गई थी. इसमें टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा था. पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया किसी भी मैच में लय में नहीं दिखाई दी. इसी कारण टीम इंडिया को 3 मैचों में बुरी हार का सामना करना पड़ा.
बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में करारी शिकस्त मिलने के बाद अब भारतीय टीम अपने सरजमीं पर अपनी अगले टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी अजीत आगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का चुनाव किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेलेक्शन कमेटी विंडीज टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए टीम स्कवाड में BGT में भाग लेने वाले 8 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
रोहित शर्मा कप्तानी से हटाएं जाएंगेः
इंडिया और वेस्टंडीज के बीच में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी की ओर से जल्द ही 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी इस टीम में बहुत बदलाव करेगी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को भी टीम से बाहर रखा जा सकता है. उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
बार्डर-गावस्कर ट्राफी (BGT) से काफी अलग होगी ये टीमः
बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी (BGT) के दौरान भारतीय टीम के स्कवाड में 19 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. इस स्कवाड में शामिल खिलाड़ियों में बहुत से ऐसे खिलाड़ी होंगे जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट इस सीरीज में टीम से बाहर रखे जा सकते हैं.
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बोर्ड की ओर से बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी(BGT) के लिए चुने गए कप्तान रोहित शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन