PCB: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब सिर्फ 13 दिन का समय शेष है. इस बार का आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की मेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) इस टी20 विश्व कप जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है. हालांकि इस टी20 विश्व कप को खराब करने की पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और बांग्लादेश पूरी कोशिस कर रहे हैं.
बांग्लादेश ने अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है, वहीं अब पाकिस्तान ने भी नया ड्रामा शुरू कर दिया है. बीसीसीआई और आईसीसी (BCCI and ICC) पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अब बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से नाम लेने का प्लान बना रहा है.
PCB ने बुलाई आपातकालीन मीटिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी (PCB) ने एक आपातकाल मीटिंग बुलाई है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मीटिंग के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने पर फैसला करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी ने इस दौरान रमीज रजा और नजम सेठी समेत कई पूर्व क्रिकेटरों को इस मीटिंग में बुलाई है और इसके बाद उनसे चर्चा करके पाकिस्तान फैसला लेगा.
पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर पीसीबी PCB) को सलाह दे रहे हैं कि वो बांग्लादेश को सपोर्ट करने के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से अपना नाम वापस ले ले, क्योंकि इसी के तहत आईसीसी और बीसीसीआई पर दबाव बनाया जा सकता है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों का दावा है कि बीसीसीआई और आईसीसी मिलकर दादागिरी कर रहे हैं.
पाकिस्तान ने नाम लिया वापस तो बदल जाएगा शेड्यूल
पाकिस्तान की टीम अगर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से अपना नाम वापस ले लेती है, तो फिर बांग्लादेश की तरह दूसरी टीम को विश्व कप में शामिल कर लिया जाएगा. हालांकि इससे भारतीय टीम के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. हालांकि अगर पाकिस्तान की टीम ऐसा करती है, तो आईसीसी कड़े एक्शन ले सकती है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी पीसीबी (PCB) को टी20 विश्व कप 2026 से नाम वापस लेने का सलाह देते हुए कहा कि
“यह अच्छा फैसला नहीं है. आईसीसी का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भारत में खतरा नहीं है. दुनिया की कोई एजेंसी यह नहीं कह सकती कि खतरा नहीं हैं. लेकिन आईसीसी कैसे कह सकती है? सबसे सुरक्षित जगहों पर भी कोई गारंटी नहीं दे सकता. ट्रंप कार्ड अभी पाकिस्तान के हाथ में है. बांग्लादेश का स्टांस ठीक है. पाकिस्तान को इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. पाकिस्तान का न खेलना वर्ल्ड कप को रोकने जैसा होगा. पाकिस्तान चाबी है. उसे भविष्य में नुकसान हो सकता है. अगर पाकिस्तान आईसीसी इवेंट्स में खेलने से मना करता है तो उस पर बैन लग सकता है. लेकिन बातों से कुछ नहीं होता. अब यह दिखाने का समय है कि आप किसका सपोर्ट करते हैं?”
