भोजपुरी के पॉवरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Power Star Pawan Singh) इस समय विवादों में हैं. पवन सिंह और भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि राघव (Anjali Raghav) के बीच विवाद अभी जोर पकड़ा हुआ है और इसी बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh’s wife Jyoti Singh) ने आत्मदाह करने की बात की है. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इस बीच उनके उपर कई बड़े आरोप भी लगाए हैं.
ज्योति सिंह का पवन सिंह (Pawan Singh) के उपर आरोप लगाने का ये पहला मौका नही है, इससे पहले भी ज्योति, पवन सिंह पर कई बड़े आरोप लगा चुकी हैं, वहीं ज्योति का परिवार भी पवन के खिलाफ कई बड़े विवादित बयान दे चूका है. वहीं परिवार की मानें तो पवन सिंह ने ज्योति को तलाक देने का फैसला किया था, जिसका केस कोर्ट में चल रहा था, लेकिन चुनाव से पहले पवन सिंह ने इस मामले को सुलझाया था.
ज्योति सिंह ने पहले भी Pawan Singh के उपर लगाए हैं गंभीर आरोप
पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह इससे पहले भी पवन सिंह पर कई बड़े आरोप लगा चुकी हैं. ज्योति सिंह ने कुछ साल पहले पवन सिंह पर मारपीट और गर्भपात का गंभीर आरोप लगाया था. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह उस समय चर्चा में आईं जब उन्होंने पवन सिंह के खिलाफ तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी.
इस दौरान कोर्ट में सुनवाई के दौरान ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मारपीट और गर्भपात का आरोप लगाया था, वहीं उन्होंने इस विवाद में अक्षरा सिंह को भी घसीटा था और कहा था कि उन्होंने फोनकर धमकी दी थी, लेकिन इस बयान के खिलाफ अक्षरा सिंह के पिता ने अक्षरा सिंह से जुड़े सभी आरोप को गलत बताया था.
वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान पवन सिंह ने कहा था कि ज्योति सिंह ने सिर्फ उनसे पैसे और फेम के लिए शादी की थी. वहीं ज्योति सिंह के पिता और भाई ने कहा था कि वो पवन सिंह के बारे में नहीं जानते थे, पवन सिंह के घर से ही उनकी बेटी के लिए रिश्ता आया था.
ज्योति सिंह ने अब लगाए ये आरोप
पवन सिंह (Pawan Singh) और ज्योति सिंह के बीच का ये विवाद लोकसभा चुनाव के दौरान खत्म हो गया था, दोनों में आपसी सुलह हो गई थी और ज्योति सिंह को काराकाट में पवन सिंह के लिए चुनावी प्रचार करते हुए भी देखा गया था. हालांकि अब ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर फिर आरोप लगाया है और आत्मदाह करने की बात कही है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि वो ऐसा नही करेंगी.
ज्योति सिंह ने इन्स्टाग्राम और फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया है और इसमें ज्योति सिंह ने लिखा है कि
“आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी, मैं कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हूं. लेकिन आपने या आपके करीबियों ने मेरे कॉल और मैसेज का जवाब देना जरूरी नहीं समझा.”
इसके आगे ज्योति सिंह ने लिखा है कि
“आपके करीबी मेरा फोन नही उठा रहे, मै आपसे मिलने बिहार भी आई थी, लेकिन तब मुझे आपके करीबी लोगों ने बोला कि भैया लखनऊ मिलने के लिए बोल रहे हैं, मै वहां भी आई लेकिन आपसे मुलाक़ात नही हुई.”
ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि
“दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है? मेरे माता-पिता की इज्जत से खेलने का काम हो रहा है. अगर मैं आपके लायक नहीं थी तो मुझे शुरुआत में ही छोड़ देते, झूठा आश्वासन क्यों दिया? आपने मुझे लोकसभा चुनाव में साथ लाकर उस स्थिति में खड़ा कर दिया है जहां से अब मुझे आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखता.”
View this post on Instagram
“मै आत्मदाह नहीं करूंगी”
हालांकि उन्होंने आगे लिखा कि
“मै आत्मदाह नही करूंगी, क्योंकि इससे मेरे माता-पिता और परिवार पर सवाल उठेगा.”
ज्योति सिंह ने आगे अपने आप को पतिव्रता स्त्री बताते हुए लिखा कि
“मैंने सात सालों से संघर्ष किया है. मैंने हमेशा आपका साथ दिया और पत्नी धर्म निभाया. अब आपकी बारी है मेरा साथ देने की. आपने अपने कई विरोधियों को माफ किया है, उन्हें गले लगाया है, लेकिन जब मैं अपनी परेशानी बताना चाहती हूं तो मुझे ही दरकिनार कर दिया जाता है.”
Pawan Singh ने दिया जवाब
पवन सिंह (Pawan Singh) ने ज्योति सिंह के इन आरोपों पर कोई अधिकारिक बयान तो नही दिया है, लेकिन उन्होंने एक इन्स्टापोस्ट की, जिसमे पवन सिंह ने लिखा है कि
“जिस तन लागे सो तन जाने, कोई न जाने पीर पराईत.”
पवन सिंह के इस पोस्ट के बाद इसे ज्योति सिंह को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जिसका अर्थ है कि जिस पर बीतता है वही जानता है, दूसरा कोई क्या जाने.
View this post on Instagram