Pawan Singh and Anjali Raghav Video: भोजपुरी में पॉवर स्टार के नाम से फेमस पवन सिंह इस समय काफी विवादों में घिरे हुए हैं. पवन सिंह के उपर पहले उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था, वहीं अब पवन सिंह के उपर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने बड़ा आरोप लगाया है. हालांकि अंजलि राघव का ये आरोप बेबुनियाद नहीं है.
पवन सिंह (Pawan Singh) और अंजलि राघव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे पवन सिंह स्टेज पर सरेआम अंजलि राघव की कमर पर टच करते हुए नजर आ रहे हैं, इस दौरान अंजलि राघव हंसती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन बाद में रोते हुए उन्होंने पवन सिंह पर काफी गंदे आरोप लगाए हैं.
अंजलि राघव का क्या है आरोप?
पवन सिंह (Pawan Singh) की इस शर्मनाक हरकत पर अंजलि राघव ने रोते हुए एक वीडियो डाला है, जिसमे अंजलि रोते हुए बोल रही हैं कि पवन सिंह स्टेज पर पहले लोगों का अभिवादन करते हैं, उसके बाद वो माइक अंजलि को देते हैं. अंजलि इस दौरान कुछ बोल रही थीं कि तभी पवन सिंह बोलते हैं, तुम्हारे कमर पर कुछ लगा हुआ है, वो अंजलि की कमर पर टच करते हैं.
अंजलि का कहना है कि मुझे लगा जैसे मेरे साड़ी पर टैग लगा हुआ था, उसी तरह का टैग शायद मेरे ब्लाउज पर छूट गया हो, जिसके बारे में वो बता रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था और वो जानबूझकर मुझे छूने की कोशिस कर रहे थे.
Pawan Singh ने अंजलि राघव के आरोपों पर दिया जवाब
पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस आरोप पर अब तक कुछ भी अधिकारिक बयान नही दिया है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मुहावरा शेयर किया और उसमे जो तस्वीर लगी है उसमे पवन सिंह हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं. पवन सिंह ने इस तस्वीर पर कैप्शन डालते हुए लिखा कि
‘एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन जाने. कोई न जाने पीर पराई.’
इस कहावत का मतलब है कि जिस पर बीतती है, वही जानता है, दूसरा कोई क्या जाने. पवन सिंह के इस पोस्ट को अंजलि राघव को जवाब के रूप में देखा जा रहा है. वहीं पवन सिंह की पत्नी ने भी उन पर आरोप लगाया है कि वो उनसे बात नही कर रहे हैं और न ही उनका फोन उठा रहे हैं.
एक कहावत है—
जिस तन लागे सो तन जाने ।
कोई न जाने पीर पराई ।। pic.twitter.com/zGLJMF1kng— Pawan Singh (@PawanSingh909) August 30, 2025
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस दौरान बोलती हैं कि उनके पास आत्मदाह के अलावा और कोई रास्ता नही बचा है, लेकिन वो ऐसा करेंगी नहीं.