Paul David Collingwood on IND vs ENG

Paul David Collingwood: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका के बाद सिर्फ भारतीय टीम ही एकलौती टीम है, जिसने अब तक अपने हर मैच में जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम को हराया, जिसने अभी हाल ही में भारत को हराकर आईसीसी विश्व कप 2023 और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया था.

हालांकि अब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के करो या मरो के मुकाबले में कंगारू टीम को हराकर उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब भारत-इंग्लैंड मैच से पहले पॉल कॉलिंगवुड (Paul David Collingwood) ने इस मैच को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है.

Paul David Collingwood ने कहा इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों से सावधान रहे भारत

अब भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड की टीम से होगा, जिसने पिछले टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को हराकर टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल जीता था, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी पॉल कॉलिंगवुड (Paul David Collingwood) ने इंग्लैंड के उन 5 खिलाड़ियों का नाम बताया है, जिससे टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है.

पॉल कॉलिंगवुड (Paul David Collingwood) ने कहा कि अगर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हल्के में लेने की कोशिस की, तो भारतीय टीम का इस बार भी फाइनल खेलने के साथ ही ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी की है कि इंग्लैंड की टीम भारत को शिकस्त देकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह बना लेगा.

पॉल कॉलिंगवुड (Paul David Collingwood) ने जिन 5 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिनसे टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है. पॉल कॉलिंगवुड (Paul David Collingwood) ने कहा कि

“इंग्लैंड के पांच खिलाड़ी, फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और हैरी ब्रूक से भारतीय टीम को बचकर रहना होगा, नहीं तो इस बार भी भारत बिना ट्रॉफी के घर लौटेगा.”

कैसा रहा है भारत और इंग्लैंड का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन

टी20 विश्व कप 2024 में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इंग्लैंड की टीम का ग्रुप स्टेज में पहला मैच स्कॉटलैंड के साथ था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया, उसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों से इंग्लैंड को शिकस्त दी. इसके बाद तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी की और ओमान के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की, वहीं करो या मरो के मुकाबले में नामीबिया को डकवर्थ लुईस के तहत 41 रनों से हराकर सुपर 8 में अपनी जगह बनाई.

सुपर 8 में भी इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, सुपर 8 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंजीड को 8 विकेट से मात दी, जबकि साउथ अफ्रीका से उसे 7 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने यूएसए को शिकस्त दी और सुपर 8 के ग्रुप 2 के दूसरे स्थान पर जगह बनाई. अब उसका सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा.

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने स्टेज लीग के अपने पहले मैच में आयरलैंड को शिकस्त दी, वहीं दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी. इसके बाद भारतीय टीम का सामना यूएसए से हुआ और यहाँ भी भारतीय टीम ने जीत हासिल की. उसके बाद भारत का अगला ग्रुप स्टेज मैच कनाडा की टीम से था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया.

इसके बाद भारत का सामना सुपर 8 में पहले अफगानिस्तान की टीम से हुआ, उसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम से भिड़ी. भारत ने इन दोनों ही टीमों को मात दी. इसके बाद भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम से हुआ और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.

ALSO READ: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित, टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, 2 खिलाड़ियों को पहली बार मौका