Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने 184 रनों से अपने नाम कर लिया है. इस दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के आउट होने का एक विवादास्पद फैसला सामने आया है.
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम इंडिया ने नॉट आउट माना है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इसे सही करार दिया है.
Pat Cummins ने यYashasvi Jaiswal के आउट पर तोड़ी चुप्पी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आउट किया था, जिसे मैदानी अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था, जबकि थर्ड अंपायर ने इसे आउट माना. इसके बाद काफी बवाल मचा, लेकिन अब इस पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
पैट कमिंस ने यशस्वी के आउट पर कहा कि
“मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्पष्ट था कि उन्होंने गेंद को मारा. एक आवाज सुनी और डिफ्लेक्शन देखा, इसलिए यह पूरी तरह से निश्चित था कि उन्होंने गेंद को मारा. जैसे ही हमने रेफर किया, आप उसे (यशस्वी जायसवाल) अपना सिर नीचे झुकाते हुए देख सकते थे और मूल रूप से स्वीकार कर सकते थे कि उन्होंने गेंद को मारा है. स्क्रीन पर, आप देख सकते हैं कि उन्होंने गेंद को मारा है. अल्ट्रा-एज, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इस पर पूरा भरोसा है और वास्तव में बहुत कुछ नहीं दिखाया गया है, लेकिन सौभाग्य से, यह दिखाने के लिए पर्याप्त अन्य सबूत हैं कि यह स्पष्ट रूप से ऊपर था.”
यशस्वी जायसवाल ने चौथे टेस्ट मैच में किया शानदार प्रदर्शन
नीतीश कुमार रेड्डी ने पहली पारी में भले ही शतक लगाया था, लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दोनों ही पारियों में 80 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान दूसरी पारी में मैच ड्रा कराने की पूरी कोशिस की, लेकिन उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया. यशस्वी जायसवाल ने यशस्वी जायसवाल ने 208 गेंदों पर 40.38 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए. उन्होंने सोमवार को क्रीज पर रहते हुए 8 चौके लगाए.
भारतीय टीम को इस मैच में 184 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है, इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है और उसका फाइनल खेलना अब मुश्किल नजर आ रहा है.