Sarthak Ranjan: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) का आयोजन आज अबू धाबी में किया गया, जहां कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्हें कोई खरीददार नही मिला. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के बेटे सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) ने भी हिस्सा लिया था, जहां आखिरकार उन्हें खरीददार मिल गया है.
29 साल के सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) घरेलू क्रिकेट में बिहार के बजाय दिल्ली के लिए खेलते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (Delhi Premier League 2025) में मात्र 58 गेंदों में शतक ठोककर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.
पप्पू यादव के बेटे Sarthak Ranjan पर इस टीम ने लगाई बोली
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि सार्थक रंजन पर किसी और टीम ने बोली नही लगाई इसी वजह से केकेआर (KKR) ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर मात्र 30 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया.
सार्थक रंजन, मौजूदा भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर के साथ भी खेल चुके हैं. सार्थक रंजन दाएं हाथ से ऑफ स्पिन के अलावा लंबे-लंबे छक्के मारने में माहिर हैं. 2017 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2017 में गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग कर चुके हैं.
सार्थक रंजन के हालिया प्रदर्शन पर एक नजर
सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) के हालिया प्रदर्शन पर बात करें तो वो दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नौ मैच में 146.73 के स्ट्राइक रेट से 449 रन बना चुके हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 44 चौके और 21 छक्के भी निकले हैं. सार्थक रंजन ने इस दौरान 1 शतक के अलावा 4 अर्द्धशतक भी जड़ा था, इस दौरान उनका शतक मात्र 58 गेंदों में आया था. सार्थक रंजन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे.
सार्थक रंजन के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें केकेआर के अलावा कोई और खरीददार नही मिला. केकेआर ने उन्हें मात्र 30 लाख की कीमत में खरीदा है, अब ऐसे में अगर प्लेइंग 11 में उन्हें मौका मिलता है और वो अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहे तो उनकी किस्मत बदल सकती है.
