ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 SKY PANT TEAM INDIA
ऋषभ पंत-सूर्या बाहर, शमी-श्रेयस और राहुल की वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये 15 खिलाड़ी पकड़ेंगे दुबई की फ्लाइट?

ICC CHAMPIONS TROPHY 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 11 जनवरी को भारतीय टीम (Team India) का ऐलान होने वाला है. आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम के ऐलान की अंतिम तिथि 12 जनवरी रखी है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरने वाली है.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC CHAMPIONS TROPHY 2025) के लिए लगभग 10 खिलाड़ियों के नाम फाइनल हो चुके हैं और इसमें टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल नही है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया के टी20 कप्तान हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट टीम में उनकी जगह नही बन पा रही है.

ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 से सूर्या के अलावा ऋषभ पंत भी हो सकते हैं बाहर

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC CHAMPIONS TROPHY 2025) के लिए बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जिन सम्भावित खिलाड़ियों की लिस्ट खबरों द्वारा सामने आ रही है उसमे सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल नही है. इस लिस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी बैकअप विकेटकीपर के रूप में रखा गया है, लेकिन उनके साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) का भी नाम बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल है. ऐसे में इन दोनों में से एक को ही मौका मिलेगा.

संजू सैमसन ने टी20 में जिस तरह से पिछले 5 में से 3 मैचों में शतकीय पारी खेली है, उसके बाद से उनका आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC CHAMPIONS TROPHY 2025) के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना तय है. पहले विकेटकीपर के रूप में बीसीसीआई ने केएल राहुल को मौका देने का फैसला किया है.

वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जिस तरह से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन किया है उनका भारतीय टीम के लिए खेलना तय है. अगर श्रेयस अय्यर को मौका मिलता है, तो सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.

4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स एवं 2 आलराउंडर्स के साथ जा सकती है टीम इंडिया

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC CHAMPIONS TROPHY 2025) के लिए भारतीय टीम में 4 तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है, इन तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल हो सकता है. वहीं बतौर स्पिनर टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है.

भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 2 आलराउंडर्स जिसमे हार्दिक पंड्या को बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर्स और अक्षर पटेल को बतौर स्पिन आलराउंडर्स मौका मिल सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया की उप कप्तानी जसप्रीत बुमराह के पास रहने की सम्भावना है, तो रोहित शर्मा एक बार फिर भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में यशस्वी जायसवाल को बतौर बैकअप ओपनर शामिल किया जा सकता है, तो शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को बतौर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर और संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की सम्भावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: यशस्वी जायसवाल बैकअप, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पक्की हुई इन 9 खिलाड़ियों की जगह, हार्दिक पंड्या के लिए आई बुरी खबर