भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ियों की नई सूची जारी की है। इस सूची से जहां कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे जिन्हें पहली बार BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शामिल होने का मौका मिला है। लेकिन इस बीच खास बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जबर्दस्त फायदा हुआ है। खिलाड़ी का ना सिर्फ प्रमोशन हुआ है बल्कि उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो गई है।
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट मे पंत का प्रमोशन
बात अगर साल 2023-24 की करें तो सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट ग्रेड बी की लिस्ट में ऋषभ पंत मौजूद थे। जहां उन्हें कुल 3 करोड रुपए मिले थे। लेकिन इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें प्रमोट करते हुए सीधा ग्रेड ए में जगह दी है। इस ग्रेड में सभी खिलाड़ियों की सालाना आय लगभग 5 करोड रुपए हो गई है। पंत की यह तरक्की उनके शानदार प्रदर्शन और टीम की उपयोगिता को देखकर के दी गई है।
टीम इंडिया के साथ में आईपीएल में भी बल्ला शांत
टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम उन खिलाड़ियों में आता है। जो भारतीय टीम को कई बार न सिर्फ मुकाबले में जीत दिला चुके हैं। बल्कि उनके पास वह काबिलियत मौजूद है कि वह विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सके। चंद मिनट में मैच का रुख बदलने वाले पंत टीम इंडिया के लिए कई बार संकट मोचन की भूमिका भी निभा चुके हैं। लेकिन हाल ही में टेस्ट में वह फलप ही नजर आये थे वही आईपीएल में भी अब तक फ्लॉप रहे है.लेकिन BCCI ने उन्हें प्रमोशन दे दिया है.
ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर
भारतीय के लिए ऋषभ पंत ने अभी तक 43 टेस्ट मैच खेलते हुए 2948 रन बनाए हैं। जबकि 76 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ी के नाम पर 1209 दर्ज है। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट की अगर बात करें तो पंत के नाम पर 871 रन मौजूद है। जबकि खिलाड़ी ने अभी तक तीनों फॉर्मेट में साथ शतक लगाए हैं T20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में यह खिलाड़ी अहम भूमिका भी निभा चुके हैं।