रोहित की तरह इस खिलाड़ी को मिला टीम इंडिया में ओपनिंग का मौका, गेंदबाजो को उड़ा देगा परखच्चे, ठोकेगा तिहरा शतक
रोहित की तरह इस खिलाड़ी को मिला टीम इंडिया में ओपनिंग का मौका, गेंदबाजो को उड़ा देगा परखच्चे, ठोकेगा तिहरा शतक

भारतीय टीम के इतिहास में कई सारे ऐसे कप्तान आए हैं। जिन्होंने अलग विचारधारा के साथ इंडियन टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए बड़े फैसले लिए हैं। जो टीम के लिए बेहद हितकर भी साबित हुए हैं। उन्हें में से एक है रोहित को मध्यक्रम से ओपनर बनाने का बड़ा फैसला जो वाकई टीम के लिए बड़ा फलदाई रहा है। इस बीच रोहित की तरह ही मिडिल ऑर्डर में एक ऐसा बल्लेबाज मौजूद है।

अगर उसे खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर से ओपनर बना दिया जाए तो टीम इंडिया को इसका जबरदस्त फायदा देखने को मिलेगा। रोहित की तरह इस खिलाड़ी का बल्ला भी मैदान पर जमकर आग उगलेगा।

रोहित की तरह परमानेंट टीम ओपनर बन सकता है खिलाड़ी

रोहित शर्मा की तरह ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अगर मध्य क्रम से हटाकर टीम के ओपनिंग की जिम्मेदारी दे दी जाए तो इसका जबरदस्त फायदा टीम के अंदर देखने को मिलेगा। ऋषभ पंत एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है। जो टीम की ओपनिंग से किसी भी विरोधी टीम के लिए बड़ा सिर दर्द बन सकते हैं। पंत अगर टीम की ओपनिंग करते हैं तो लंबे समय तक न सिर्फ मैदान में तूफान मचा सकते हैं बल्कि कप्तानी में भी पंत माहिर है।

मैदान पर विरोधी टीम को फर्स्ट करने का रखता है दम

ऋषभ पंत के अंदर धोनी जैसा दम नजर आता है। साल 2007 में धोनी को जब टीम इंडिया क्या कप्तान बनाया गया था तो वह निर्णय भी टीम के लिए काफी कारगर साबित हुआ धोने के कप्तानी में भारत ने न सिर्फ दो वर्ल्ड कप जीते बल्कि एक चैंपियंस ट्रॉफी भी टीम इंडिया ने अपने नाम की थी। हालांकि यह बात तो सब जानते हैं कि एक विकेटकीपर मैदान के खेल को बहुत अच्छे और बारीकी से समझता है। ऐसे में धोनी की तरह ही पंत भी टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

मैदान पर आग उगली का खिलाड़ी का बल्ला

रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज से ओपनर बनाने का फैसला महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी के द्वारा लिया था। यही वजह है कि कई बार मैदान पर रोहित वनडे मैचों में दोहरा शतक लगा चुके हैं। इतना ही नहीं रोहित का वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपना व्यक्तिगत स्कोर भी 264 रनों का है। जहां रोहित मध्य क्रम से ज्यादा ओपनर बनने के बाद हिट साबित हुए हैं तो ऐसे में पंत के ऊपर भी यह प्रयोग किया जा सकता है और आने वाले समय में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर पंत टीम के ओपनिंग करते हुए दिखाई देते हैं तो जल्द ही वह रोहित शर्मा का वनडे में 264 रनों का लक्ष्य भी तोड़ देंगे।

ALSO READ:आईपीएल में अपने पहले मैच छक्का ठोक कर शुरू करने वाला बल्लेबाज अगले सीजन में होगा बाहर, सहवाग ने कहा- ‘आते-जाते देखा है’