भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना वनडे विश्वकप जीतने के बाद अपनी शादी की तैयारी शुरू कर दी है. स्मृति मंधाना की शादी की तैयारी जोरो पर थी पलाश ने रिंग पहनाई स्टेडियम में जाकर प्रपोज किया और हल्दी भी हुई. लेकिन उसके बाद से 23 तारीख जिस दिन शादी होनी थी उसी दिन अचानक से खबर आती है शादी पोस्टपोन करना पड़ा है. क्योकि स्मृति के पिता को हार्टअटैक आया है. लेकिन उसके बाद खबर आती है स्मृति के मगेतर पलाश मुच्छल भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. वही स्मृति ने अपने शादी से जुडी सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है. अब पालाश की मां ने बड़ा खुलासा किया है.
पलाश की मां ने बताया कैसे हुई पलाश की तबियत खराब
स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद पलाश को लेकर जो खबरे आई. उसमे कहा गया है वह अस्पताल में भर्ती है और अब पलाश की मां ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पलाश मुच्छल की मां ने का कि, ” मंधाना के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद पलाश की भी रो-रोकर बुरी हालत हो गई. इसी कारण से उनकी तबीयत बिगड़ी. उन्होंने कहा, ‘पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमेंट है. स्मृति से ज्यादा ये दोनों क्लोज हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब उनकी तबीयत खराब हुई, तो स्मृति से पहले पलाश ने फैसला लिया कि उसे अभी फेरे नहीं करने, जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते. रोते-रोते एकदम से तबीयत खराब हो गई. चार घंटे अस्पताल में रखना पड़ा. आईवी ड्रिप चढ़ी, ECG हुआ और दूसरे टेस्ट हुए. सब नॉर्मल है लेकिन स्ट्रीट बहुत है.’
सोशल मीडिया पर कई तरह की चल रही खबरे
वही इन दोनों को लेकर कई तरह की खबरे चल रही है. वही स्मृति ने अपने शादी से सारी तस्वीरें को डिलीट कर दिया है ऐसे में खबर यह भी है पलाश के साथ स्मृति में थोड़ी अनबन चल रही है तो कोई कह रहा है पलाश ने धोखा दिया है. लेकिन अब यह इन्तजार करना होगा यह किस वजह से शादी टली हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
