Posted inक्रिकेट, न्यूज

सेमीफाइनल में ‘बेईमानी’ से जीता पाकिस्तान? पाक से अंपायर्स की मिलीभगत से श्रीलंका का टूटा फाइनल खेलने का सपना

SL vs PAK Rising Stars Asia Cup 2025 Pakistan Umpire
सेमीफाइनल में ‘बेईमानी’ से जीता पाकिस्तान? पाक से अंपायर्स की मिलीभगत से श्रीलंका का टूटा फाइनल खेलने का सपना

Pakistan: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम के बीच खेला गया, जहां बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने भारत को सुपर ओवर में कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की खराब कप्तानी की वजह से हरा दिया. जितेश शर्मा ने बेहद ही खराब कप्तानी की थी और भारत को जीता हुआ मैच हरा दिया था.

हालांकि श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) के हार का जिम्मेदार कोई खिलाड़ी या कप्तान नही बल्कि अंपायर का एक खराब फैसला रहा, जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम को दूसरे सेमीफाइनल में 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

अंपायर के इस एक गलत फैसले ने बदल दिया पूरा मैच

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) की टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया, श्रीलंका की टीम मैच में काफी पिछड़ चुकी थी, लेकिन श्रीलंका की टीम ने अंत में वापसी की. श्रीलंका की टीम को अंतिम ओवर में 15 रनों की जरूरत थी. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए उबैद शाह गेंदबाजी कर रहे थे और श्रीलंका के लिए ट्रवीन मैथ्यू बल्लेबाजी कर रहे थे. उबैद शाह ने पहली ही गेंद वाइड डाली और श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने रन लिया.

इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद मिलान प्रियनाथ रथनायके को डाली वो भी वाइड रही. ऐसे में बिना किसी गेंद पर श्रीलंका ने 3 रन बना लिया था. उसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर जो लीगल डिलीवरी थी उस पर कोई रन नही मिला, जबकि अगली गेंद पर चौका लगा. ऐसे में श्रीलंका की टीम 2 गेंदों पर 7 रन बना लिया था.

अब श्रीलंका को 4 गेंदों पर 8 रनों की जरूरत थी. ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम ये मैच जीत लेगी, लेकिन अंपायर ने अगली गेंद पर मिलान प्रियनाथ रथनायके को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया, जबकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद लेग स्टंप से भी काफी बाहर थी. इसके बाद श्रीलंका की टीम वापसी नही कर पाई और 5 रनों से ये मैच गंवा बैठी.

Pakistan की टीम के बल्लेबाज श्रीलंका के सामने दिखे बेबस

श्रीलंका की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान (Pakistan) की बल्लेबाजी बेहद खराब रही, पाकिस्तान के लिए ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद नइम ने 16 और माज सदाकत ने 23 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाजी गाजी गोरी ने 39 और साद मसूद ने 22 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा अहमद डेनियाल ने 8 गेंदों में 22 रन बनाए. इसके बदौलत पाकिस्तान (Pakistan) की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाने में सफल रही.

इसके बाद श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, श्रीलंका की शुरुआत बेहद शानदार रही टीम के ओपनर बल्लेबाज लसिथ क्रॉस्पुल ने 7 गेंदों में 27 और विशेन हालंबेज ने 27 गेंदों में 29 रन बनाए. इसके अलावा बाकी के बल्लेबाजो ने निराश किया, लेकिन अंत में मिलान प्रियनाथ रथनायके ने अकेले लड़ाई लगी, लेकिन पाकिस्तान की टीम को अंपायर का साथ मिला और श्रीलंका की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा, इसी के साथ टीम फाइनल से बाहर हो गई और अब राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का फाइनल पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश की टीम के बीच होगा.

ALSO READ: भारत को सेमीफाइनल हराने के बाद जितेश शर्मा को हुआ बड़ा नुकसान, BCCI से पहले RCB ने दिया झटका!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...