आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना पाकिस्तान की टीम से हुआ, जहां पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने सऊद शकील के अर्द्धशतक और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के 46 रनों की बदौलत 241 रन बनाए, हालांकि 2 गेंद पहले ही पाकिस्तान की पूरी टीम आलआउट हो गई.
इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की शतक की बदौलत इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया. इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. हालांकि पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है.
Champions Trophy 2025 से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान टीम अब बाहर होने की कगार पर खड़ी है. पाकिस्तान की टीम इस आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबान टीम है, ऐसे में पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से किया. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 60 रनों से शिकस्त दी.
इसके बाद अब पाकिस्तान टीम का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम से था, ये मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला था, लेकिन पाकिस्तान की टीम को इस मैच में भी भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी. ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर है.
Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में अब ऐसे जगह बना सकता है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में अभी भी जगह बना सकती है, लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को अब दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा. पाकिस्तान की टीम को अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अगर जगह बनानी है, तो खासकर भारत और बांग्लादेश पर निर्भर रहना पड़ेगा.
आइए जानते हैं पाकिस्तान को समीफाइनल में पहुंचने के लिए किन समीकरण की जरूरत है.
- बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को शिकस्त देने में सफल हो, वहीं बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की जीत में ज्यादा बड़ा अंतर न हो.
- पाकिस्तान की टीम को हर हाल में अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को शिकस्त देनी होगी.
- पाकिस्तान को दुआ करना होगा कि भारतीय टीम, पाकिस्तान को अंतिम मैच में 2 मार्च को शिकस्त देने में सफल हो/