Posted inक्रिकेट, न्यूज

बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से नाम वापस लेते ही पाकिस्तान ने किया अपनी टीम का ऐलान, बाबर-शाहीन की वापसी, रिजवान बाहर

Pakistan TEAM vs Australia
बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से नाम वापस लेते ही पाकिस्तान ने किया अपनी टीम का ऐलान, बाबर-शाहीन की वापसी, रिजवान बाहर
News on WhatsAppJoin Now

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के साथ खेला कर दिया है. बांग्लादेश को उकसा कर भारत और आईसीसी (ICC) के खिलाफ करने के बाद पाकिस्तान ने अब बांग्लादेश (PAK vs BAN) के पीठ में छुरी भोंकने का काम किया है. पाकिस्तान ने अपनी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी शुरू कर दी है, वहीं बांग्लादेश को आश्वासन दिया कि अगर बांग्लादेश अपना नाम टी20 विश्व कप 2026 से वापस लेता है, तो पाकिस्तान भी अपना नाम वापस लेगा.

हालांकि पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने बांग्लादेश के पक्ष में वोटिंग भी की और अब जब बांग्लादेश आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गया है, तो पाकिस्तान ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए उसी टीम का ऐलान किया है, जो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने वाली है.

Pakistan ने टी20 में कराई बाबर और शाहीन की वापसी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) की टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) पाकिस्तान का दौरा करेगी. इस दौरे के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान किया है, इस टीम में उन्ही खिलाड़ियों को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने शामिल किया है, जो उसके लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलते नजर आने वाले हैं.

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) में बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की लंबे समय बाद वापसी हुई है. ये दोनों ही खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नही थे. पाकिस्तान ने अपने टीम की कमान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) को सौंपी है, वहीं टीम से मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) की छुट्टी कर दी गई है और उनकी जगह बतौर विकेटकीपर टीम में साहिबजादा फरहान को बनाए रखा है, वहीं दूसरे विकेटकीपर के तौर पर उस्मान खान पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं.

पाकिस्तान के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी बीबीएल खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में तीनों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, इसके बावजूद पाकिस्तान ने अपनी टी20 टीम में शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम को शामिल किया है, लेकिन मोहम्मद रिजवान को टीम में वापस नही लिया गया है, अब ऐसा माना जा रहा है कि पीएसएल विवाद के बाद मोहम्मद रिजवान का करियर खत्म होने के कगार पर है.

Pakistan और ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला T20I : गुरुवार : 29 जनवरी
दूसरा T20I : शनिवार : 31 जनवरी
तीसरा T20I : रविवार : 1 फरवरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक.

ALSO READ: IND vs NZ: टीम इंडिया से हारकर भी करोड़ो भारतीयों का दिल जीत ले गए मिचेल सैंटनर, कहा “भारत टी20…..

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...