Pakistan Squad for ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के नाम वापस लेने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और आईसीसी को गीदड़ भभकी सुनाते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री अभी पाकिस्तान से बाहर हैं और उनके आने के बाद हम फैसला लेंगे कि हमे आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेना है या नहीं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी पर भारत का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया और कहा कि बांग्लादेश के साथ गलत हुआ है, इसके बाद आईसीसी ने भी एक सूत्र के द्वारा पाकिस्तान को धमकी दी कि अगर पाकिस्तान बिना किसी कारण आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से नाम वापस लेता है, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम पर बैन लगेगा, पीएसएल में विदेशी खिलाड़ी नही खेलेंगे और एशिया कप में भी पाकिस्तान हिस्सा नही ले सकेगा, जिसके बाद आज सुबह पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान आनन फानन में कर दिया है.
सलमान अली आगा की कप्तानी में बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की वापसी
पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team)) ने एशिया कप 2025 में भारत के सामने सलमान अली आगा की कप्तानी में खेला था, इस दौरान पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम को जगह नही दी गई थी, वहीं नसीम शाह भी पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नही थे. पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में भारत के सामने लगातार 3 बार हार का सामना करना पड़ा था.
अब पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम में बाबर आजम और नसीम शाह की वापसी कराई है, वहीं मोहम्मद रिजवान को टीम से नजरअंदाज किया गया है और बतौर विकेटकीपर साहिबजादा फरहान को मौका दिया गया है. पाकिस्तान टीम की कमान भारत के सबसे बड़े दुश्मन सलमान अली आगा को दी गई है.
ये वही सलमान अली आगा है, जिसने भारत के सामने 1 भी मैच नही जीते, लेकिन भारतीय टीम की आलोचना का कोई मौका नही छोड़ा. सलमान अली आगा ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई एवं टीम इंडिया के बारे में काफी उल्टी सीधी बातें कहीं थीं.
🚨 SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
Former champions (2009) and 2021 semi-finalists – Pakistan name their squad for the ICC Men’s T20 World Cup, ready to challenge once again. 🏆
ICC Men’s #T20WorldCup 👉 Starts 7 FEB pic.twitter.com/nzuc3ka7iT
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 25, 2026
टी20 विश्व कप 2026 में Pakistan का शेड्यूल
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान को मेजबान भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड की टीम शामिल हैं. पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से नीदरलैंड्स के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में करेगी.
वहीं पाकिस्तान टीम का दूसरा मुकाबला 10 तारीख को USA की टीम से होगा, जिससे शिकस्त खाकर पाकिस्तान की टीम पिछली बार आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हुई थी. वहीं पाकिस्तान का सामना 15 फरवरी को भारत के सामने होगा, जिसके साथ खेलने से पाकिस्तान हमेशा घबराता रहा है.
T20 WORLD CUP 2026 के लिए Pakistan टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान, उस्मान तारिक.
ALSO READ: बांग्लादेश की बगावत पर अब BCCI भी हुआ सख्त, ICC के बाद अब मिथुन मन्हास ने लिया एक्शन, मुसीबत में BCB
