PAK vs BAN Najmul Shanto
पाकिस्तान का क्लीनस्वीप के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने रोहित शर्मा को दी चुनौती, कहा- यही हाल भारत में करेंगे

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली गयी. बांग्लादेश ने पाक की धरती पर यह सीरीज खेली. जीत की उम्मीद थी लेकिन जीत तो दूर एक मैच भी ड्रा नहीं करा सकी पाकिस्तान की टीम. और 2-0 से बांग्लादेश ने पाकिस्तान का क्लीनस्वीप किया. पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से हराया तो दूसरे टेस्ट मैच में लिटन दास की 138 रन की तूफानी पारी से 6 विकेट से जीत मिली. इन दो मैच (PAK vs BAN) में मिली जीत के बाद बांग्लादेश की जमकर तारीफ़ हो रही है. हर खिलाड़ी जोश और आत्मविश्वास से भरा हुआ है.

अब बांग्लादेश ने का भारत दौरा होना है. जिसमे पहला मैच 19 सितम्बर को खेला जाना है. सीरीज पर कब्ज़ा के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने जीत के बाद अपना बयान दिया. वही भारत दौरे को लेकर भी रोहित को चेताया.

PAK vs BAN में जीत के बाद कप्तान शंटो ने दिया बयान

बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने जीत के बाद मैच कांफ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए जिसमे उन्होंने बताया कैसे ये सीरीज(PAK vs BAN) जीती. उन्होंने अपने खिलाड़ी की तारीफ करते हुए इस ऐतिहासिक जीत के लिए गदगद हुए. उन्होंने कहा,

“यह जीत हमारे लिए बहुत ही मायने रखती है. जिसकी शब्दों में बया करना मुश्किल है. हामरे पेसर शानदार थे उनकी लाइन लेंग्थ उनकी निति एक दम जीत के लिए ही बनी थी. हर कोई ईमानदारी से अपना काम किया. यही वजह है हमें ऐसा रिजल्ट मिला. जॉय चोट की वजह से नहीं खेल पाए . शादमान ने जिस तरह से टेस्ट में बैटिंग की वह शानदार था. जाकिर ने भी अच्छी बैटिंग की.

बांग्लादेशी कप्तान ने रोहित को चेताया, यही हाल भारत में करेंगे

PAK vs BAN सीरीज में पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान शंटो ने भारत दौरे पर भी 2 मैच की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि,

” भारत में होने वाली अगली सीरीज हमारे लिए बहुत अहम है. पाकिस्तान के खिलाफ उनके घर में मिली जीत से हम आत्मविश्वास मिला है. भारत के खिलाफ हमारे पास मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी है. भारत के खिलाफ ये दोनों बेहद अहम साबित होंगे. मेंहदी हसन मिराज ने जिस तरह से 5 विकेट चटकाए. उम्मीद है वह भारत के खिलाफ भी यही हाल करेंगे. जिन 4 खिलाड़ी को प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला. उन्होंने भी मैदान में खूब साथ दिया”

ALSO READ:ICC WTC Points Table: बांग्लादेश की पाकिस्तान पर जीत ने बिगाड़ा पॉइंटस टेबल का हाल, फाइनल की रेस से बाहर हुईं 3 टीमें, अब इन 2 टीमों का फाइनल खेलना तय!